व्हाट्सऐप पर हम रोज न जाने कितने मैसेज भेजते हैं. डेली चिट-चैट वाले ऐसे हजारों मैसेज भेजे जाते हैं जिनसे हमारे जरूरी मैसेज कई बार बहुत पुराने हो जाते हैं. अब व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ने वाला है जिससे आपके पुराने मैसेज और चैट अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स के मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे. अगर आप जीमेल, सिग्नल, टेलीग्राम या स्नैपचैट का यूज करते हैं तो आपको पता होगा कि इन प्लेटफॉर्म पर डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर पहले से है. इस फीचर में एक निर्धारित समय के बाद मैसेज गायब हो जाते हैं. अब व्हाट्सऐप भी इस फीचर पर काम कर रहा है. जिसके बाद वाट्सऐप पर जैसे ही यूजर मैसेज को देख लेगें या पढ़ लेंगे, मैसेज गायब हो जाएंगे. हालांकि वाट्सऐप यूजर मैसेज के साथ टाइम सेट कर पाएंगे. यानि सेट किए गए समय के बाद मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे.


WeBetainfo ने दी जानकारी


आपको बता दें हाल ही में पब्लिश हुए FAQ पेज से इस नए फीचर के बारे में जानकारी सामने आई है. WABetaInfo द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार ये फीचर केवल सात दिन के लिए वैलिड रहेगा. व्हाट्सऐप में यूजर्स के पास अपनी ओर से मैसेज को गायब करने के लिए कस्टमाइज ऑप्शन मौजूद नहीं होगा. हालांकि Telegram पर ये सुविधा मिलती है. जिसमें आप अपने हिसाब से मैसेज की एक्सपायरी सेट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप का ये फीचर पिछले साल एंड्रॉयड यूजर्ज के लिए पब्लिक बीटा में रिलीज फीचर से काफी अलग है. पुराने वर्जन में तय की गई समय अवधि के बाद किसी मैसेज को गायब होने की सुविधा मिलती थी.


अब नए फीचर के रोलआउट होने के बाद एक्सपायरिंग मैसेज फीचर की तरह यह फीचर यूजर्स को एक्सपायरिंग मीडिया भेजने की अनुमति देगा जो मैसेज प्राप्तकर्ता के चैट छोड़ने के बाद अपने आप गायब हो जाएगा.


इस फीचर की खास बात ये है कि इसमें एक्सपायरिंग मीडिया की गायब हुई फाइल्स के बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाले 'This media is expired' मैसेज की तरह कोई मैसेज नहीं दिखाई देगा. एक्सपायरिंग मीडिया चैट के दौरान एक अलग तरीके से दिखाई देगा, जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि मीडिया जल्द समाप्त होने वाला है. यानि अगर आपने इस नए फीचर के तहत कोई मीडिया फाइल भेजी है तो वो भी एक निर्धारित समय के बाद ही डिलीट होगी.