(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp ने रोलआउट किया फीचर जिसका आपको था लंबे समय से इंतजार, जानें डिटेल्स
WhatsApp ने Multi-Device Support फीचर को रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से एक ज्यादा डिवाइस में व्हाट्सऐप चलाया जा सकेगा. फोन में इंटरनेट बंद होने से भी इस पर फर्क नहीं पड़ेगा.
WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. दरअसल जिस फीचर का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह फीचर कंपनी ने रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने नॉन-बीटा यूजर्स के लिए भी Multi-Device Support फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो कि अभी तक सिर्फ बीटा यूजर्स को मिल रहा था. इस बेहद खास फीचर के जरिए यूजर्स एक समय में एक से ज्यादा डिवाइस जैसे लैपटॉप और कंप्यूटर पर अपना WhatsApp अकाउंट को चला सकते हैं.
ऐप करना होगा अपडेट
WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक ऐप के वर्जन 2.21.19.9 पर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. आप ऐप को नए वर्जन से अपडेट करके व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp भविष्य में आने वाले अपडेट्स के लिए मल्टी-डिवाइस वर्जन अपडेट को मैंडेटरी कर सकता है.
बिना इंटरनेट के भी चलेगा
बता दें कि WhatsApp ने इस खास मल्टी-डिवाइस फीचर को जुलाई में पेश किया था. इसकी खासियत ये है कि अगर यूजर के स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने पर भी WhatsApp अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर चलाया जा सकेगा. साथ ही अगर यूजर का फोन बंद भी हो जाता है तब भी लैपटॉप या पीसी में WhatsApp चलता रहेगा.
ऐसे एक्टिवेट करें WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp को ओपन करें.
अब ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले मेन्यू पर जाएं.
यहां लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक टैप करें.
इतना करने के बाद अब मल्टी-डिवाइस बीटा ऑप्शन पर टैप करें.
यहां आपके पास बीटा ज्वॉइन या फिर लीव करने का ऑप्शन होगा.
ये भी पढ़ें
भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप
Tips: Facebook के ये फीचर प्राइवेसी के लिए हैं बेहद खास, जानें कैसे करते हैं काम