WhatsApp new feature: WhatsApp ने View Once फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर के तहत यूजर्स के पास किसी भी वीडियो या फोटो को View Once  मोड के तहत भेजने का ऑप्शन होगा. View Once  मोड के जरिए भेजी गई कोई भी फोटो और वीडियो केवल एक ही बार शेयर की जा सकेगी. एक बार फोटो या वीडियो ओपन करने के बाद यूजर उसे दोबारा नहीं देख पाएंगे और कहीं शेयर भी नहीं कर पाएंगे. WhatsApp ने ट्वीट कर इस नए फीचर की जानकारी दी है. 


 






कैसे करें View Once  मोड का इस्तेमाल:  



  • आपको जिसे मैसेज करना है उसकी चैट विंडो पर जाएं.

  • अब मैसेज बॉक्स पर टैप करें. इसके बाद अटैचमेंट वाले आइकन पर टैप करें.

  • Gallery सेलेक्ट कर जो भी वीडियो या फोटो आप भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा.

  • इसके बाद जहां पर कैप्शन लिखने के लिए कहा जाता है उसी के बराबर में एक आइकन दिख रहा होगा जिसमें 1 लिखा होगा. इस पर टैप कर दें.

  • अब एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Ok पर टैप करना है.

  • अब सेंड आइकन पर टैप कर दें.

  • आपको और जिसके पास आपने यह मैसेज भेजा है, उसे, फोटो या वीडियो दिखाई नहीं देगी. यह केवल photo लिखा दिखाई देगा. जैसे ही रिसीवर इस पर क्लिक करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी. वहीं, जैसी ही वो फोटो बंद कर देगा उसे मैसेज की जगह Opened लिखा दिखाई देगा.


बिना व्हाट्सएप ओपन किए ही भेजें मैसेज 


अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जानते हैं ये टिप्स क्या है.



  • WhatsApp ओपन करें

  • उस कॉन्टैक्ट का चुनें जिससे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं.

  • उस कॉन्टैक्ट के चैटबॉक्स पर कुछ समय के लिए टैप करें.

  • अब आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे.

  • इन ऑप्शंन में से एक एड चैट शॉटकट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही उस कॉन्टैक्ट का चैटबॉक्स होम स्क्रीन पर सेव हो जाएगा.

  • अब बिना व्हाट्सएप ओपन किए आप उस कॉन्टैक्ट को आसानी से मैसेज भेज सकेंगे.


यह भी पढ़ें: 


Prepaid Plans: Airtel का छोटा रिचार्ज, सिर्फ 19 रुपये में मिलेगी डाटा-कॉलिंग की सुविधा, Jio-Vi के इन प्लान्स से होगी टक्कर


Realme GT 5G Lanuch Update: इस तिमाही में धूम मचाने आ रहा रियलमी का ये नया फोन, देगा प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर