WhatsApp New Feature: अगर कोई मैसेज का लेगा स्क्रीनशॉट तो व्हाट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन, कंपनी कर रही इस फीचर पर काम
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक और धांसू फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के तहत अगर 2 यूजर के बीच चैट के दौरान कोई एक चैट का स्क्रीनशॉट लेगा तो सामने वाले के पास इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा.
![WhatsApp New Feature: अगर कोई मैसेज का लेगा स्क्रीनशॉट तो व्हाट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन, कंपनी कर रही इस फीचर पर काम WhatsApp new feature, user will get notification on screenshot chat WhatsApp New Feature: अगर कोई मैसेज का लेगा स्क्रीनशॉट तो व्हाट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन, कंपनी कर रही इस फीचर पर काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/dfb4b93c38c8a8187512e0f992004d23_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp New Feature: 2021 में एक के बाद एक कई फीचर्स लॉन्च करने के बाद व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक और धांसू फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने से आपका व्हाट्सऐप यूज करने का अनुभव शानदार हो जाएगा. चर्चा है कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे 2 यूजर्स के बीच चैट के दौरान अगर कोई एक आदमी चैट का स्क्रीनशॉट लेगा तो सामने वाले के पास इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा. इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप यूजर्स को काफी फायदा होगा. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला.
इस तरह काम करेगा यह फीचर
रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सऐप की ओर से इस फीचर पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत एक यूजर को किसी चैट के दौरान दूसरे यूजर द्वारा उस कन्वर्सेशन के लिए गए स्क्रीनशॉट की जानकारी मिल जाएगी. यह जानकारी फौरन स्क्रीन पर मिलेगी. चर्चा है कि अभी मैसेज भेजने पर जैसे एक टिक बनता है, वहीं रिसीव होने पर दो टिक और मैसेज को प्राप्त करने वाला अगर उसे पढ़ ले तो दोनों टिक ब्लू हो जाते हैं. अब कंपनी स्क्रीनशॉट के जिस फीचर पर काम कर रही है, उसके तहत मैसेज पर आने वाले 2 टिक की जगह तीन टिक बन जएंगे. यह इशारा करेगा कि दूसरा यूजर पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट ले रहा है.
ये भी पढ़ें : Best Laptop: स्टूडेंट्स के लिए ये हैं बेस्ट 5 लैपटॉप, दमदार प्रोसेसर औऱ ज्यादा मेमोरी से हैं लैस
जल्द शुरू हो सकती है टेस्टिंग
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि व्हाट्सऐप जल्द ही इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर देगा और टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि अभी कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ही इस फीचर को लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं हैं.
ये भी पढ़ें : Instagram Scam Alert : इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर हो रही ठगी, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो रहेंगे सेफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)