WhatsApp Web New Feature : व्हाट्सऐप (WhatsApp) सिर्फ मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए ही नहीं, बल्कि अपने वेब यूजर्स के लिए भी लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इसी कड़ी में व्हाट्सऐप अब डेस्कटॉप (Desktop) यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लाने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के लिए ग्लोबल ऑडियो प्लेयर पर काम कर रहा है. जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा. इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) पर चैटिंग और आसान हो जाएगी. आइए जानते हैं क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.
इस तरह करेगा काम
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल ऑडियो प्लेयर (Global Audio Player) नाम के इस फीचर के तहत अब व्हाट्सऐप वेब यूजर्स (WhatsApp Web Users) चैट विंडो को स्विच करने के बाद भी ऑडियो (Audio) को सुन सकेंगे. इसे ऐसे समझिए कि आपके दोस्त राम ने आपको एक ऑडियो मैसेज भेजा. आप ने इस पर क्लिक किया तो यह प्ले होने लगा. अब आप राम के चैट विंडो को छोड़कर किसी दूसरे के प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं या फिर व्हाट्सऐप (WhatsApp) विंडो से ही बाहर आ जाते हैं तो भी आप उस ऑडियो को सुन पाएंगे, जबकि अभी तक ऐसा नहीं होता है. विंडो चेंज करते ही ऑडियो भी बंद हो जाता है. यह फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर ही है और फिलहाल इसका बीटा वर्जन ही लॉन्च हुआ है. जल्द ही इसे सबके लिए रिलीज किया जाएगा.
कई और फीचर पर चल रहा काम
बता दें कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) कई और फीचर्स पर भी काम कर रही है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है Delete For Everyone फीचर में टाइम लिमिट को 2 दिन तक करना और मैसेज पर रिएक्शन ऑप्शन शामिल है. चर्चा है कि अगले अपडेट में ये दोनों फीचर्स भी यूजर्स को मिलने लगेंगे.
ये भी पढ़ें
Xiaomi Redmi Note 11S: लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स हुए लीक, पढ़िए पूरी डिटेल
Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्जन कैसे करें अपडेट, ये है पूरा प्रोसेस