Whatsapp New Features: भारत सहित दुनियाभर में सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को रोजाना करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर ऐप में नए अपडेट और फीचर्स लाती रहती है. हाल ही में मेटा ने कई नए फीचर्स वॉट्सऐप में अपडेट किए हैं. ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं. ये सभी फीचर वॉट्सऐप के स्टैंडर्ड वर्जन में मौजूद हैं.


Disappearing Messages


अब आप किसी भी मैसेज को कुछ समय के बाद मैसेज बार से हटा सकते हैं. ये मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के बाद आपकी चैट हिस्ट्री से गायब हो जाएंगे. 


Multi-Device Support


वॉट्सऐप ने एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस पर खोलने का ऑप्शन लोगों को दिया है. यूजर्स अपने अकाउंट को फोन के अलावा 4 अलग-अलग डिवाइस में चला सकते हैं. प्राइमरी डिवाइस का नेट बंद होने पर भी दूसरे डिवाइसेज में वॉट्सऐप बिना रुके चलते रहेंगे.


End-to-End Encrypted Backups


व्हाट्सऐप बैकअप अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, जो यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. 


Chat Lock 


वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले चैट लॉक फीचर रोल आउट किया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने Saucy चैट्स को लॉक कर सकते हैं. जिस भी चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उस यूजर की प्रोफाइल में जाकर आप ये काम कर सकते हैं.


Whatsapp Recording and Voice Status


वॉट्सऐप ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऐप पर एक अलग वीडियो ऑप्शन दिया है. पहले फोटो आइकॉन को ही देर तक प्रेस कर ये काम करना होता था. इसी तरह अब वॉट्सऐप यूजर ऐप में स्टेटस के तौर पर वॉइस नोट भी लगा सकते हैं. यूजर्स केवल 30 सेकंड तक के ही वॉइस नोट को स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं.


Reaction Messages


व्हाट्सऐप अब यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह इमोजी के साथ मैसेज पर रिएक्शन देने की अनुमति देता है. 


Meta AI


व्हाट्सऐप पर अब मेटा एआई का फीचर भी जुड़ गया है. इसके तरह यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब सेकेंड्स में पा सकेंगे. 


ये भी पढ़ें-


AC या कूलर, गर्मियों में सेहत के लिए किसे चलाना है ज्यादा बेहतर?