WhatsApp का नया फीचर, अब इस सीक्रेट कोड के बिना नहीं खुलेगी आपकी पर्सनल चैट
WhatsApp Latest Feature: व्हाट्सऐप में एक नया फीचर आने वाला है. इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूज़र्स के पर्सनल चैट को खोलने के लिए एक सीक्रेड कोड का इस्तेमाल करना होगा.
WhatsApp Secret Code: मेटा अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में एक नया फीचर शामिल करने जा रहा है, जो यूज़र्स की प्राइवेसी को पहले से भी ज्यादा मजबूत कर देगा. व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स का अनुभव बेहतर करने के लिए लगातार अपने ऐप में नए फीचर्स को शामिल करता रहता है, शायद इसलिए व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉम है. इस बार व्हाट्सऐप ने यूज़र्स के पर्सनल चैट्स को सिक्योरिटी बढ़ाने वाला फीचर लॉन्च किया है. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
व्हाट्सऐप का नया फीचर
दरअसल, WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम सीक्रेट कोड (Secret Code) है. इस फीचर को व्हाट्सऐप के वेब वर्ज़न के लिए रोलआउट किया जा रहा है. इसका मतलब है कि कंप्यूटर में व्हाट्सऐप यूज़ करने वाले यूज़र्स अब अपने पर्सनल चैट्स में लोक लॉक सकेंगे, जिसकी वजह से कोई दूसरा यूज़र्स कंप्यूटर में भी उनके पर्सनल चैट्स को नहीं खोल पाएगा. यूज़र्स को कंप्यूटर में अपने पर्सनल चैट्स खोलने के लिए एक सीक्रेड कोड की जरूरत होगी. उस सीक्रेट कोड को व्हाट्सऐप वेब में डालने के बाद ही यूज़र की पर्सनल चैट खुल पाएगी.
#WhatsApp Secret Code ....
— Devesh Jha (@Deveshjhaa) March 1, 2024
coming soon pic.twitter.com/7iVERtLEDf
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद है. स्मार्टफोन में इस फीचर का नाम चैट लॉक है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में किसी भी चैट पर चैट लॉक लगा सकते हैं, जिसके बाद उस चैट बॉक्स को कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं खोल पाएगा. आप उसे अपने फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करने के बाद ही खोल पाएंगे.
बढ़ेगी पर्सनल चैट की सिक्योरिटी
हालांकि, यह फीचर व्हाट्सऐप के वेब वर्ज़न में नहीं था, और ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो अक्सर किसी कंप्यूटर में अपना व्हाट्सऐप यूज़ करने के बाद लॉगआउट करना भूल जाते हैं और वहीं उनकी प्राइवेसी भी खतरे में आ जाती है. इस वजह से व्हाट्सऐप ने वेब वर्ज़न के लिए चैट को लॉक करने का फीचर पेश किया है. यह फीचर फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए चालू किया गया है, क्योंकि फिलहाल यह टेस्टिंग मोड में है. हालांकि, जल्द ही इस फीचर को बाकी यूज़र्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
AI के मामले में नए कीर्तिमान बनाएगा Apple, टिम कुक ने बताया फ्यूचर प्लान