WhatsApp New Features: भारत में वॉट्सऐप के 550 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. कंपनी यूजर एक्सीपिरयंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसमें अपडेट लाते रहती है. इस साल वॉट्सऐप ने कई नए और कमाल के फीचर यूजर्स को दिये हैं. जैसे चैट लॉक, स्क्रीन शेयर, एचडी फोटो शेयर, आदि. हम इस लेख में आपको वॉट्सऐप के 7 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है. अगर आपने इन्हें ट्राई नहीं किया है तो लेख पढ़ने के बाद एकबार सभी को यूज जरूर करें.
Chat Lock: प्राइवेसी को और बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप ने हाल ही में ये फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप अपनी Saucy चैट्स को छिपा सकते हैं. चैट को लॉक करने पर वह एक दूसरे फोल्डर में छिप जाएगी और केवल आप ही फिंगरप्रिंट लॉक की मदद से उसे खोल पाएंगे. किसी भी चैट को लॉक करने के लिए आपको चैट की प्रोफाइल में जाना होगा.
HD Photo Quality: वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स को ये सुविधा दी है की वे सामने वाले व्यक्ति को एचडी फोटो भेज सकते हैं. यानि बिना फोटो की क्वॉलिटी को खोए हुए आप ओरिजिनल फोटो शेयर कर सकते हैं.
Hide Online Presence: वॉट्सऐप पर आप एक्टिव हैं या नहीं, ये आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं. यानि सेटिंग में बदलाव कर आप ऑनलाइन होने के बावजूद दोस्तों को अपना स्टेटस ऑफलाइन दिखा सकते हैं. ये ऑप्शन आपको सेटिंग के अंदर मिल जाएगा.
Silence Unknown Calls: अननोन नंबर से आ रही कॉल्स को आप साइलेंट कर सकते हैं. इससे आपको मीटिंग या घर में डिस्टर्बेंस नहीं होगी और आप अपने काम और केवल इम्पोर्टेन्ट मैसेज पर फोकस कर पाएंगे.
WhatsApp Linked Device: आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस पर खोल सकते हैं. एक बार लॉगिन करने के बाद अगर आप प्राइमरी डिवाइस का डेटा बंद भी कर देते हैं तो इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आप आराम से अलग-अलग डिवाइस में वॉट्सऐप चला सकते हैं.
Edit Message: अब आप भेजे गए मेसेजस को वॉट्सऐप में एडिट कर सकते हैं. हालांकि आप मेसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक ही इसे एडिट कर सकते हैं. इस समय के बाद कोई भी मैसेज एडिट नहीं होंगे. किसी भी मैसेज को एडिट करने के लिए उस मैसेज को देर तक प्रेस करके रखें. ऐसा करने पर आपको एडिट मैसेज का ऑप्शन दिखने लगेगा.
Screen Share: वॉट्सऐप ने हाल ही में ये सर्विस ऐप में ऐड की है. अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर बातों को अच्छे से समझा सकते हैं. उदहारण के लिए अगर आपके नानी या दादी को वॉट्सऐप में कोई फीचर समझ नहीं आ रहा है तो आप उन्हें वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयर कर ये आसानी से समझा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Jio ने लॉन्च किया खास प्लान, डेटा और कॉलिंग के अलावा मिल रहे ये फायदे