WhatsApp New Upcoming Features: व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो कॉम्पिटेटिव पॉजिशन में अपनी टॉप पॉजिशन बनाए रखने के लिए लगातार एडवांस फीचर (Advance Feature) ला रहा है. यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी हमेशा नई फीचर्स एड कर रही है. 2022 में ही इसने इमोजी रिएक्शन, कम्युनिटीज और बेहतर वॉयस मैसेज समेत कई नए फीचर शुरू किए गए थे. व्हाट्सएप (WhatsApp) फिर से कुछ बदलाव करने जा रहा है. आखिर क्या हैं वे नए फीचर्स जो आपको जानने चाहिए. यहां सीरियल वाइज समझें.
सबसे चर्चित अपकमिंग व्हाट्सएप फीचर्स में से एक पहले से भेजे गए मैसेज को एडिट करने की क्षमता है. यह फीचर अभी टेस्टिंट लेवल पर है. ये फीचर यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद भी टाइपो या गलत जानकारी को सही करने का मौका देगी. ये 'एडिट' बटन जल्दी देखने को मिल सकता है. हालांकि व्हाट्सएप एडिट मैसेज की हिस्ट्री नहीं दिखाएगा ऐसी संभावना है.
यूजर्स ग्रुप से गुपचुप तरीके से एक्जिट कर पाएंगे:
अकेले इस साल व्हाट्सएप ने अपने ग्रुप में दो नए फीचर एड किए हैं, जिसमें यूजर्स बड़ी फाइलों को आसानी से शेयर कर पाएंगे. साथ ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर एक ग्रुप पोलिंग फीचर पर काम कर रहा है, जो मेंबर्स को पोल में भाग लेने में सक्षम बनाएगा. इस लाइनअप में एक और फीचर व्हाट्सएप ग्रुप से सावधानीपूर्वक बाहर निकलने की क्षमता प्रदान करता है. केवल ग्रुप एडमिन को मेंबर के ग्रुप से एक्जिट होने की सूचना मिलेगी.
WhatsApp Business यूजर्स के लिए भी नया फीचर:
WhatsApp Business यूजर्स अब ऑथर के बारे में अधिक जानकारी देख पाएंगे. एंड्रॉइड और आईओएस पर व्हाट्सएप बिजनेस बीटा यूजर्स को एक फीचर मिला है, जिससे वे अपने अकाउंट से आउटगोइंग मैसेज की जानकारी देख सकते हैं, जिसमें वह डिवाइस भी शामिल है जिससे मैसेज भेजा गया था. अगर अकाउंट से एक से अधिक डिवाइस जुड़े हुए हैं तो यह सुविधा उपयोगी होगी. ऐप के डेस्कटॉप वर्जन में एक नया 'ऑर्डर' शॉर्टकट भी आ रहा है.
Business ऑनर बना पाएंगे नया मैसेज ऑर्डर भी बना सकता है:
डेस्कटॉप के लिए व्हाट्सएप बिजनेस के लिए 'ऑर्डर' शॉर्टकट फीचर यूजर्स को अपनी कनवर्सेशन के भीतर ऑर्डर बनाने की सुविधा देगा. जब आप चैट विंडो में 'अटैचमेंट बटन' पर क्लिक करेंगे तो नया विकल्प दिखाई देगा.
डिसअपीयरिंग होने वाली चैट में 'मीडिया विजिबिलिटी' बंद होगी:
WhatsApp ने चैट की गोपनीयता बढ़ाने के लिए गायब होने वाले संदेशों की शुरुआत की. कंपनी अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को चुनिंदा मैसेज को गायब होने की स्थिति में भी सेव करने और रखने की सुविधा देगा. मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नई सुविधा का भी परीक्षण कर रहा है जो गायब होने वाले मोड में भेजे गए मीडिया की स्वचालित बचत को रोक देगा. यह मीडिया को प्रेषक की गैलरी में प्रदर्शित होने से रोकेगा.