Whatsapp New Features: व्हाटसऐप ला रहा है नया फीचर, 7 दिनों तक डिलीट कर पाएंगे भेजा गया मैसेज
Whatsapp New Features: Whatsapp में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर एक उपयोगी टूल है. जिसकी मदद से हम गलत मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
Whatsapp Update: व्हाट्सएप में हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव होते ही रहे हैं. अब खबर है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp 'डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन' फीचर की समयसीमा बढ़ाने की योजना बना रहा है. बता दें कि अभी अगर कोई यूजर Whatsapp पर भेजे गए संदेश को डिलीट करना चाहे तो उसके पास उसे डिलीट करने के लिए केवल एक घंटे, आठ मिनट और सोलह सेकंड होते हैं. यूजर को इस समयसीमा के अंजक ही मेसेज को डिलीट करने का ऑप्शन होता है. लेकिन अब जल्द ही इस फीचर में बदलाव आएगा और यूजर के पास भेजे गए संदेश को 7 दिन बाद भी डिलीट करने का ऑप्शन होगा.
व्हाट्सएप ट्रैकर ने इस फीचर के बारे में बात करते हुए कहा, "यह सुविधा अभी भी अंडर डेव्लपमेंट है, इसलिए इसमें कई बार बदलाव किया जा सकता है. हमें फिलहाल फीचर के पूरी तरह डेव्लप होने के इंतजार करना चाहिए. एक बार अपडेट आ जाए उसके बाद ही सही बदलाव के बारे में जानकारी मिल पाएगी.
बता दें कि Whatsapp में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर एक उपयोगी टूल है. जिसकी मदद से हम गलत मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. अगर इस फीचर की समयसीमा बढ़ाई जाती है तो यूजर को राफी राहत मिलेगी. उन्हें पुराने सात दिनों के मैसेज डिलीट करने की अथॉरिटी मिल जाएगी.
हाल ही में आया था दो नया फीचर
हाल ही में WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग पेश किए हैं. यह नया फीचर यूजर को बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल की सुविधा देंगे. वहीं वाट्सऐप के बीटा चैनल ने भी अपडेट जारी किया है. यह अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. इसके अलावा वाट्सऐप कुछ महीनों से मैसेज रिएक्शन फीचर भी डेवलप करने पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Identify Fake website: फोन पर आपने जो वेबसाइट खोली है वो सुरक्षित है या नहीं, इस तरह करें चेक