नई दिल्ली: इस समय WhatsApp के पास एक्टिव यूजर्स की संख्या 2 अरब के पार जा चुकी है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें समय-समय पर कई अपडेट होते रहते हैं. यहां हम आपको WhatsApp के चार ऐसे खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके चैटिंग के अंदाज को बदल देंगे.


एक्सपायरिंग मेसेज


WhatsApp के बीटा वर्जन में काफी समय से इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर का नाम हाल ही में एक्सपायरिंग मेसेज सामने आया है. इस फीचर की मदद से किसी मेसेज को भेजने के साथ ही टाइम लिमिट भी सेट की जा सकेगी, जिसके बाद मेसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा.


वेरिफाइ मेसेजेस


आजकल सोशल मीडिया पर फेक मेसेजेस की बाढ़ सी आ गई है, यही हाल WhatsApp पर भी रोजाना देखने को मिलता है. ऐसे में फेक मैसेजेस को चेक करने के लिए अभी तक कोई तरीका नहीं था पर अब WhatsApp पर आने वाले नए फीचर की मदद से मैसेजेस को अब आसानी से क्रॉसचेक किया जा सकेगा. जानकारी के लिए बात दें कि कई बार फॉरवर्ड किए हुए मेसेज के सामने अब एक 'मैग्निफाइंग ग्लास' आइकन दिखाई देगा. जब आप इस पर टैप करेंगे तो मेसेज को वेब पर सर्च किया जा सकेगा और वेरिफाइ किया जा सकेगा कि जो मेसेज भेजा है वो फेक है या नहीं, यह फीचर बेहद काम का साबित होगा. और इस फेक मेसेज पर कंट्रोल भी लगेगा.


मल्टी डिवाइस सपॉर्ट


WhatsApp में केवल एक ही डिवाइस पर लॉग इन किया जा सकता है, लेकिन अब नए फीचर की मदद से यूजर्स कई डिवाइसेज पर एक साथ एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस नए फीचर से यूजर्स को काफी होगा. नए मल्टी डिवाइस फीचर के जरिये यूजर किसी अन्य डिवाइस पर WhatsApp अकाउंट ऐड करेगा तो इनक्रिप्शनकी बदल जाएगी और इसकी जानकारी चैट में मिल जाएगी.


 15 सेकेंड का होगा स्टेटस विडियो


WhatsApp स्टेटस पर यूजर्स अब लंबे विडियो नहीं डाल पायेंगे, नई लिमिट के मुताबिक 15 सेकंड से ज्यादा लंबा विडियो स्टेटस पर नहीं अपडेट कर पाएंगे. अभी तक यह लिमिट 30 सेकेंड रखी गई थी. यह नया फीचर खास तौर से भारत के यूजर्स के लिए ही लाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें

 Google ने बनाया स्पेशल Doodle, एक बार फिर बताए कोरोना से बचने के टिप्स