Whatsapp की नई Privacy Policy विवाद के बीच इस पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई है. इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि अगर व्हाट्सऐप व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी से किसी की निजता का हनन हो रहा है, तो सबसे आसान तरीका ये है कि व्हाट्सऐप को डिलीट किया जा सकता है. इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऐसी किसी दूसरी एप्लिकेशन को इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए यह माना जा सकता हो कि उसे निजता का हनन नहीं हो रहा.


'दूसरे ऐप का करें यूज'
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वाट्सएप पर उसकी निजता का उल्लंघन हो रहा है, तो वे व्हाट्सऐप छोड़ कर किसी दूसरी एप्लिकेशन पर चले जाएं.


'दूसरे ऐप्स भी करते हैं ऐसा'
याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि व्हाट्सऐप ही नहीं, बल्कि सभी एप्लिकेशन ऐसा करते हैं. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल पूछा कि क्या आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं? क्या आप जानते हैं कि ये आपके डेटा को कैप्चर और शेयर करता है?


ये भी पढ़ें


WhatsApp में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये स्टेप्स

WhatsApp के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा वीडियो और वॉयस कॉलिंग का फीचर