(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp के लिए बेहतरीन होगा 2024, नए साल में यूजर्स को मिलेंगे कुछ कमाल के मॉडर्न फीचर्स
WhatsApp Upcoming Feature: नए साल 2024 में व्हाट्सऐप में कई नए और खास फीचर्स आने वाले हैं, जो यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बना देंगे. आइए, हम आपको इन सभी स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.
WhatsApp Features: व्हाट्सऐप के यूजर्स हमेशा किसी ना किसी नए फीचर्स के इंतजार में रहते हैं. व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा भी अपने यूजर्स को निराश होने का कोई मौका नहीं देती है. कंपनी अपने इस मैसेंजिंग ऐप में निरंतरता के साथ नए फीचर्स को पेश करती रहती है. नए साल में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है.
2024 की शुरुआत हो चुकी है, और नए साल के साथ व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स को अपने ऐप में पेश करने वाला है. आइए हम आपको साल 2024 की शुरुआत में आने वाले कुछ नए फीचर्स की बात करते हैं.
यूज़रनेम वाला फीचर
व्हाट्सऐप में यूज़रनेम वाला फीचर आने वाला है, जिसका इंतजार पिछले कई महीनों से किया जा रहा था. इस फीचर का इस्तेमाल एक्स (पुराना नाम ट्विटर) में काफी पहले से किया जाता है. इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स भी ट्विटर की तरह अपना पसंदीदा यूज़रनेम चुन सकेंगे. इसके जरिए यूजर्स को व्हाट्सऐप में @ के बाद अपना नाम लिखना होगा. यह आपका यूनिक व्हाट्सऐप यूज़रनेम होगा, जिसके बाद आप अपना फोन नंबर शेयर किए बिना व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. उसके बाद आपको व्हाट्सऐप पर कुछ भी सेंड या रिसीव करने के लिए नंबर नहीं बल्कि सिर्फ यूज़रनेम शेयर करना होगा.
म्यूज़िक ऑडियो शेयर करने वाला फीचर
2024 की शुरुआत के साथ व्हाट्सऐप में एक और कमाल का फीचर आने वाला है, जिसके जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान म्यूज़िक ऑडियो शेयर कर सकेंगे. इसके अलावा व्हाट्सऐप में स्क्रीन शेयरिंग का फीचर भी आने वाला है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान भी कर पाएंगे. इन दोनों नए फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए मूवी या वेब सीरीज जैसी चीजें भी देख पाएंगे.
एआई से होगी व्हाट्सऐप चैट
मैशेबल की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर को डेवलप करने का काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स चैटबॉट से चैटिंग कर सकेंगे. हालांकि, इस फीचर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है.
इन तीन नए फीचर्स के अलावा 2024 के दौरान व्हाट्सऐप में बेहतर सर्च ऑप्शन्स, ग्रुप पोल्स क्रिएट करना, ग्रुप इवेंट्स शेड्यूल करने कई नए फीचर्स के आने की उम्मीद है. अब देखना होगा कि यूजर्स इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कब तक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: पुरुष या महिलाएं, दुनियाभर में कौन सबसे ज्यादा AI टूल्स चला रहा ये पता चल गया