WhatsApp Update: भारत में वॉट्सऐप पर 500 मिलियन से ज्यादा लोग एक्टिव हैं. हर कोई इस ऐप को चलाना पसंद है और काम-काज से लेकर निजी बातचीत तक, सभी आज इसी ऐप के जरिए किया जाता है. समय-समय पर कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में कई अपडेट लाती है. आज हम इस लेख में आपको हाल फ़िलहाल में आए कुछ मेजर अपडेट्स की जानकारी दे रहें हैं. अगर आपने ये नए फीचर ट्राई नहीं किये हैं तो आप इन्हें एकबार यूज जरूर करें. 


सबसे इम्पोर्टेन्ट अपडेट


वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए ऐप में 'चैट लॉक' फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को अपनी चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन देता है. आप जिस भी चैट को लॉक करना चाहते हैं उस यूजर की प्रोफाइल में जाएं और चैट लॉक फीचर को ऑन करें. ऐसा करते ही ये चैट एक दूसरे फोल्डर में चली जाएगी और केवल मोबाइल ओनर ही इसे खोल पाएगा.


UI में बदलाव 


वॉट्सऐप जल्द UI में बदलाव करने वाला है. फ़िलहाल ये अपडेट बीटा टेस्टर्स को दिखा है. कंपनी नेविगेशन बार को टॉप से हटाकर बॉटम में लाने वाली है जिसके बाद आपको अलग-अलग ऑप्शन के लिए हाथ को स्क्रीन के ऊपर तक लेकर नहीं जाना होगा. साथ ही नए UI में कंपनी ने नेविगेशन पैनल को चैट्स, कम्युनिटी, कॉल्स और स्टेटस के रूप में कतारबद्ध किया है जबकि अभी कम्युनिटी आगे, फिर चैट्स, स्टेटस और कॉल्स का ऑप्शन आता है. जल्द ये अपडेट आम लोगों को मिलेगा.


डिसअपीयर्ड होने वाले मेसेजेस को कर पाएंगे सेव


एंड्रॉइड यूजर्स अब डिसअपीयर्ड होने वाले मेसेजेस में से काम के मेसेजेस को भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने 'Kept Messages' नाम से एक फीचर जारी किया है.


इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को स्टेटस पर 30 सेकंड तक के वॉइसनोट को भी लगाने की सुविधा दी है. ये फीचर हाल ही में लाइव किया गया है. साथ ही कंपनी ने GIF फीचर में भी इम्प्रूवमेंट किया है और अब ये अपने आप लोड होने लगते हैं. यानि जब कोई इन्हें आपको भेजगा तो आपको GIF को खोलने के लिए इनपर टैप नहीं करना होगा, ये अपने आप खुल जाएंगे. वैसे ये एक माइनर अपडेट है लेकिन कई लोगों को पसंद आ रहा है. 


यह भी पढ़ें: 15 इंच के MacBook Air M2 की सेल हुई शुरू, इस कीमत पर खरीद पाएंगे एपल का न्यूली लॉन्च लैपटॉप