WhatsApp : वॉट्सएप ने पिछले महीने ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए वॉयस नोट्स का ऐसा फीचर पेश किया था, जिसके जरिए आप वाइस नोट को स्टेटस पर लगा सकते हैं. इस नए अपडेट से यूजर्स स्टेटस पर ही वाइस रिकॉर्ड कर अपलोड कर सकते हैं और उसे यूजर्स के कॉन्टैक्ट सुन सकते हैं. उस समय iOS पर वॉट्सएप इस्तेमाल करने वाला यूजर्स इस फीचर का लाभ नहीं उठा पा रहे थे, लेकिन अब वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए भी फीचर को रोलआउट कर दिया है. आइए डिटेल जानते हैं.
कैसे मिलेगा नया अपडेट?
iOS पर वॉट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए वर्जन 23.5.77 के साथ 'वॉइस स्टेटस' फीचर रोलआउट हो चुका है. 'वॉइस स्टेटस' फीचर यूजर्स को वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और संपर्क के साथ इसे शेयर करने की अनुमति देगा. अगर आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप नया अपडेट प्राप्त करने के लिए एपल के ऐप स्टोर पर जाएं और वॉट्सएप को अपडेट कर लें. जैसे ही, आप वॉट्सएप को अपडेट कर लेंगे तो तुरंत ही आपको 'वॉइस स्टेटस' फीचर मिल जाएगा. यहां हमने यह भी बताया है कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ?
iOS के वॉट्सएप पर वॉयस मैसेज स्टेटस कैसे शेयर करें?
- अपने आईफोन पर वॉट्सएप ओपन करें.
- स्क्रीन के नीचे स्थित स्टेटस टैब पर जाएं.
- अब स्क्रीन के दाएं कोने में पेंसिल आइकन के साथ फ्लोटिंग बटन पर टैप करें.
- अब आप वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें.
- माइक्रोफ़ोन आइकन को दबाए रखकर आप 30 सेकंड तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
- अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद माइक्रोफ़ोन आइकन छोड़ दें.
- अपनी रिकॉर्डिंग को सुने और उसकी जांच करने के बाद, अपनी रिकॉर्डिंग को स्टेटस अपडेट करने के लिए सेंड आइकन पर टैप करें.
- इसके बाद, आपका वॉयस मैसेज आपके वॉट्सएप कॉन्टैक्ट्स को स्टेटस अपडेट के रूप में दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें - हर किसी को नया राउटर लेने से पहले ये बातें पता होनी चाहिए, पैसा कम लगेगा और मिलेगी धांसू स्पीड