WhatsApp पर गलत या अधूरे भेजे गए मैसेज को अब कर पाएंगे एडिट, ये है तरीका
WhatsApp Update: वॉट्सऐप ने एडिट मैसेज का फीचर ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर दिया है. एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर की है.
WhatsApp Edit Message Feature: जिस फीचर का लोगों को सदियों से इन्तजार था वो आखिरकार वॉट्सऐप पर आ गया है. कंपनी ने एडिट मैसेज का ऑप्शन यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये फीचर कुछ लोगों को ऐप पर दिखा है, जल्द सभी लोगों को ये मिलेगा. यदि आपको अपडेट नहीं मिलता है तो आप ऐप को प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें. इस फीचर की मदद से यूजर्स गलत टाइप या अधूरे भेजे गए मेसेजेस को एडिट कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए एक टाइम लिमिट भी है
सिर्फ इतने मिनट तक के मैसेज होंगे एडिट
वॉट्सऐप पर आप केवल 15 मिनट पहले भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. यदि आप इस टाइम के बाद कोई मैसेज एडिट कर चाहेंगे तो ऐसा नहीं होगा. ये टाइम लिमिट कंपनी ने इसलिए लगाई है ताकि कोई अपनी कही हुई बात से न मुकर जाएं. यदि टाइम लिमिट नहीं होगी तो यूजर किसी भी मैसेज कभी भी एडिट कर सकता है.
कॉल, मेसेजेस और मीडिया की तरह 'एडिटेड मेसेजेस' भी एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड होंगे. जिस मैसेज को आप एडिट करेंगे वो सामने वाले यूजर को एडिटेड के रूप में नजर आएगा, हालांकि एडिट हिस्ट्री उसे नहीं दिखेगी. मेसेजेस को एडिट करने के लिए आपको उसे देर तक टैप करके रखना होगा. इसके बाद आपको एडिट मैसेज का ऑप्शन दिखेगा.
हाल ही में ऐप पर जुड़ा है ये फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स को चैट लॉक फीचर प्रदान किया है. चैट लॉक फीचर की मदद यूजर्स अपनी पर्सनल चैट्स को लॉक कर सकते हैं. चैट को लॉक करने के लिए आपको उस चैट की प्रोफाइल में जाना होगा जिसे आप लॉक करना चाहते हैं और इनेबल चैट लॉक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही चैट एक दूसरे फोल्डर में मूव हो जाएगी जिसे सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14 हुआ लॉन्च, बजट रेंज में मिलेगा 50MP कैमरा और 5000 mAh की बैटरी