WhatsApp Chat Transfer Feature: दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. भारत में करीब 500 मिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. हर दिन सभी इस ऐप से एक दूसरे को काम-काज और व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ी कई चीजें भेजते हैं. यानि हंसी मजाक के बीच कुछ बातें ऐसी होती हैं जो इम्पॉर्टन्ट होती हैं और भविष्य में भी काम आ सकती हैं. चैट्स को संजो कर रखने के लिए कंपनी चैट बैकअप का ऑप्शन देती है. अभी तक यूजर्स गूगल ड्राइव के जरिए अपनी चैट्स को बैकअप करते थे. ये एक लंबा प्रोसेस है. लेकिन अब कंपनी एक आसान तरीका चैट्स को ट्रांसफर करने के लिए लेकर आई है.


ये है अपडेट 


दरअसल, अब आप वॉट्सऐप चैट्स को गूगल ड्राइव के बजाय नए फोन में QR कोड को स्कैन कर ट्रांसफर कर सकते हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक सर्विस के बारे में लोगों को बताया और कहा कि अब यूजर्स अपनी चैट्स को क्लाउड पर अपलोड किए बिना एक से दूसरे डिवाइस पर शेयर कर पाएंगे. कंपनी ने ये भी दावा किया है नई सुविधा के जरिए चैट्स तेजी से ट्रांसफर होंगी और कम समय में काम हो जाएगा.



ऐसे ट्रांसफर करें चैट्स 



  • अगर आप वॉट्सऐप चैट्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले नए फोन में वॉट्सऐप को डाउनलोड कर लें, साथ ही WiFi और लोकेशन को इसमें ऑन करें लें

  • अब पुराने फोन में भी WiFi और लोकेशन को ऑन करें और सेटिंग में जाकर चैट्स सेक्शन में आएं. यहां ट्रांसफर चैट्स का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर प्रोसेस को शुरू करें. अब पुराने फोन में आ रहे QR कोड को स्कैन करें. ऐसा करते ही चैट ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा.   


इस फीचर पर भी चल रहा काम 


वॉट्सऐप एकऔर फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को ऐप में हाई क्वॉलिटी वीडियो ट्रांसफर करने की सुविधा देगा. फिलहाल वॉट्सऐप पर वीडियो शेयर करने पर इसकी क्वॉलिटी डिफ़ॉल्ट रूप से लो रहती है. नए अपडेट के बाद आप ये चुन पाएंगे कि आपको वीडियो किस क्वॉलिटी में शेयर करनी है. कंपनी ऐसा ही फीचर पहले से फोटो ट्रांसफर के लिए ऐप पर देती है.


यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन-टीवी सहित कई होम अप्लायंसेस होंगे सस्ते, GST में भारी कटौती, यहां देखें सामानों की लिस्ट