WhatsApp Poll Feature: मेटा के इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप पोल (WhatsApp Poll) नाम से अपना नया फीचर पेश किया है. यह फीचर वॉट्सऐप ग्रुप के लिए है. वॉट्सऐप ग्रुप में लोग इस फीचर की सहायता से पोल क्रिएट कर सकते हैं. ग्रुप में पोल को कोई भी मेंबर क्रिएट कर सकते है. इसका मतलब है कि यह सुविधा समूह एडमिन तक सीमित नहीं है. मेरे दोस्त ने भी इस फीचर का इस्तेमाल किया. मैं जानती थी कि यह फीचर वॉट्सऐप पर आने वाला है, लेकिन जब मैंने यह असल में देखा तो मुझे काफी शानदार लगा. किसी मुद्दे पर सबकी राय जानने का बड़ा आसान तरीका.. ग्रुप के लोग अपने वोट्स भी देंगे और ग्रुप ढ़ेर सारे मैसेज से भी नहीं भरेगा. आइए आपको बताते हैं कि मेरे दोस्त ने क्या पोल क्रिएट किया था और वॉट्सऐप का यह पोल फीचर कैसे काम करता है. 


वॉट्सऐप पोल फीचर


मैंने अपना वॉट्सऐप खोला और देखा कि हम दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में एक पोल नज़र आ रहा है. पोल के ऊपर अंग्रेजी में लिखा था कि (Are you guys going tomorrow?) क्या तुम लोग कल जा रहे हो? नीचे 2 विकल्प दिखाई दे रहे थे. पहला ऑप्शन था येस और दूसरा नो. इसमें 2 लोगों ने येस प्रेस किया हुआ था, और 6 लोगों ने नो. इसके नीचे एक विकल्प और दिखाई दे रहा था, जिसपर लिखा था व्यू वोट्स. इसपर क्लिक कर हम सभी ग्रुप मेंबर्स देख सकते थे कि किसने क्या वोट दिया है. यह फीचर मुझे काफी बढ़िया लगा. इससे ग्रुप में मैसेज को बाढ़ नहीं आई, और सभी ने अपने विचार भी पेश कर दिए. 




कैसे करता है काम?


वॉट्सऐप चैट में एक बार पोल क्रिएट हो जाने पर इसके लिए 12 विकल्प मिलते हैं. यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार विकल्पों से एडजस्ट कर सकते हैं. एक बार ग्रुप के सदस्यों के साथ पोल साझा होने के बाद, वे अपनी पसंद के अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. इसमें जैसे ही कोई नया वोट जोड़ा जाएगा तो पोल अपने आप अपडेट हो जाता है. यूजर 'See Vote' विकल्प पर टैप करके यह भी जान सकते हैं कि किसने वोट किया है.


यह भी पढ़ें-


यह फीचर बता देगा आपके शहर का हाल, ऐसे चेक करें अपने एरिया की 'Air Quality'