अपनी प्रोफाइल के लिए कैसे बना सकते हैं व्हाट्सऐप QR कोड, ये रहा पूरा प्रोसेस
व्हाट्सऐप वर्तमान में आपकी प्रोफाइल का एक क्यूआर कोड बनाने का ऑप्शन प्रदान करता है जिसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
![अपनी प्रोफाइल के लिए कैसे बना सकते हैं व्हाट्सऐप QR कोड, ये रहा पूरा प्रोसेस WhatsApp QR code for your profile here is the full process अपनी प्रोफाइल के लिए कैसे बना सकते हैं व्हाट्सऐप QR कोड, ये रहा पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/53decf800edffc44a05758a5c5ecdc76_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूआरएल के जरिए अपनी प्रोफाइल शेयर करने की सुविधा देगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2.22.9.8 बीटा अपडेट में इस फीचर की जानकारी मिली थी. रिपोर्ट बताती है कि नए शेयर प्रोफाइल बटन के साथ, आप अपनी प्रोफाइल के लिए एक लिंक बनाने में सक्षम होंगे जो अन्य यूजर्स को एक टैप से आपसे चैट करने की अनुमति देगा.
रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, सेटिंग टैब में आपकी प्रोफाइल फोटो के पास में नया बटन उपलब्ध होगा. जो लोग अनजान हैं, उनके लिए व्हाट्सऐप वर्तमान में आपकी प्रोफाइल का एक क्यूआर कोड बनाने का ऑप्शन प्रदान करता है जिसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं. यह यूजर को आपके फोन नंबर के बिना आसानी से आप तक पहुंचने की अनुमति देता है. अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल के लिए क्यूआर कोड बनाने का तरीका जानने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
एंड्रॉयड फोन में ऐसे बनाए QR Code
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- अब राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट पर टैप करें.
- अब मेन्यु में जाकर सेंटिंग्स पर टैप करें.
- अब व्हाट्सऐप अकाउंट नेम के बाद आ रह QR कोड आइकन पर टैप करें.
- अब शेयर करने के लिए इस आइकन को अपने फोन की गैलरी में सेव कर लें.
आईफोन में ऐसे बनाए QR Code
- आईफोन में ऐसे बनाए QR Code
- सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- स्क्रीन के बॉटम में आ रहे सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करें.
- अब व्हाट्सऐप अकाउंट नेम के बाद आ रहे QR code आइकन पर टैप करें.
- अब शेयर करने के लिए इस आइकन को अपने फोन की गैलरी में सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: कहीं आपका व्हाट्सऐप वेब क्यूआर कोड तो नहीं कर लिया हैक, ऐसे करें चेक
यह भी पढ़ें: अनसेफ चैटिंग से छुटकारा पाने के लिए टॉप 5 व्हाट्सएप ट्रिक्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)