WhatsApp Reactions फीचर यूजर्स को मिलना हुआ शुरू, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
Whatsapp Feature: यह सुविधा वर्तमान में स्टेप बाई स्टेप चल रही है और व्हाट्सएप ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पूरे रोलआउट में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा.
Whatsapp Reaction Feature: मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में पर्सनल और ग्रुप चैट के लिए इन-चैट मैसेज रिएक्शन प्राप्त करना शुरू कर दिया है. यह फीचर वैसा ही है जैसा हमने फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के साथ देखा है, जहां यूजर्स पूर्व-निर्धारित इमोजी का उपयोग करके केवल रिएक्शन दे सकते हैं.
इसलिए, यदि आप व्हाट्सऐप पर नए मैसेज रिएक्शन फीचर को आज़माना चाहते हैं, तो यहां वे स्टेप दिए गए हैं जिनका आपको पालन करने की जरूरत है.
ध्यान दें, कि यह सुविधा वर्तमान में स्टेप बाई स्टेप चल रही है और व्हाट्सऐप ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पूरे रोलआउट में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. इसलिए, यदि यह सुविधा आपके लिए उपलब्ध नहीं है, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा.
साथ ही, वर्तमान में, व्हाट्सऐप केवल यूजर्स को जवाब देने की सुविधा देता है - थम्स अप, रेड हार्ट, लाफ विद टीयर्स आदि.
ऐसे करें रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल
- सबसे पहले चेक करें कि आपके फोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. अगर पुराना वर्जन है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर लें.
- अब किसी पर्सनल या ग्रुप चैट को सिलेक्ट करें.
- अब चैट में किसी मैसेज पर टैप करें और 2-3 सेकंड के लिए होल्ड करें. यह सेंड और रिसीव दोनों मैसेज पर लागू होता है.
- अब आपके सामने कई इमोजी के साथ एक पॉपअप आ जाएगा.
- अब इसमें से उस इमोजी पर टैप करें जिसे आप रिएक्शन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 15000 रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, तो ये हैं आपके पास रेडमी सैमसंग ओप्पो के ऑप्शन
यह भी पढ़ें: Vivo Y15c: वीवो ने भारत में लॉन्च किया सस्ता वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स