सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp फेक न्यूज की वजह से हमेशा निशाने पर रहता है. लेकिन अब फेक न्यूज के प्रभाव को कम करने के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर लाया है. व्हाट्सएप के इस फीचर की वजह से किसी भी फॉरवर्ड किए गए मैसेज को सीधे गूगल पर सर्च किया जा सकता है. गूगल के जरिए आप उस न्यूज की हकीकत का पता कर सकते हैं.


व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने नए सर्च द वेब फीचर के बारे में जानकारी दी थी. व्हाट्सएप ने बताया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज को रोकने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में आज से ही व्हाट्एस अपने यूजर्स को फॉरवर्ड मैसेज चेक करने के लिए गूगल पर सर्च का विकल्प देगा, जिससे मैसेज की सत्यता की जांच की जा सकती है.


व्हाट्सएप के नए फीचर की खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को ऐप बंद नहीं करना होगा. व्हाट्सएप का यह फीचर यूजर्स के लिए फेक न्यूज को रोकने का विकल्प भी साबित हो सकता है. यूजर्स फॉरवर्ड मैसेज की सत्यता को जांचकर उसे डिलीट कर सकते हैं. ऐसा करने पर फेक न्यूज दूसरे लोगों तक पहुंचने से रोक सकते हैं.


हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को अपडेट करना जरूरी होगा.


ऐसे इस्तेमाल करें नया फीचर




  • जब आपको न्यूज से जुड़ा हुआ कोई फॉरवर्ड मैसेज मिलेगा और उसके साथ ही सर्च का आइकन बना होगा.

  • आपको उस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको गूगल पर सर्च का ऑप्शन मिलेगा.

  • जैसे ही आप ओके करेंगे व्हाट्सएप मैसेज को आपके फोन के ब्राउजर का इस्तेमाल करते हुए गूगल पर सर्च करेगा. आपके सामने फिर उससे जुड़े हुए न्यूज आर्टिकल्स को दिखाया जाएगा.


हालांकि इस फीचर को अभी सिर्फ ब्राजील, इटली, आयरलैंड, स्पेन, इंग्लैंड और अमेकिका में पेश किया गया है. भारत में इस फीचर के सामने आने में कुछ हफ्ते और लग सकते हैं.


Samsung Galaxy A71 की टक्कर वाले Oppo Reno 4 Pro की सेल आज, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स