WhatsApp New Update : व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने नॉर्मल यूजर्स के अलावा बिजनेस अकाउंट (WhatsApp Business) यूजर्स के लिए भी समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप बिजनेस (WhatsApp Business New feature) यूज करने वालों के लिए एक ऐसा ही कमाल का फीचर रिलीज किया है. कंपनी का यह फीचर एक तरह से गूगल (Google) सर्च की तरह काम करेगा और आपको आपके आसपास मौजूद रेस्टोरेंट (Restaurant) और ग्रोसरी स्टोर (Grocery store) के बारे में बताएगा. यह फीचर कई तरह से उपयोगी हो सकता है. चलिए इस फीचर के बारे में जानते हैं विस्तार से.
ये है नया फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में बिजनेस डायरेक्टरी (Business Directory) नाम से एक फीचर को लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत बिजनेस अकाउंट यूजर्स ऐप पर लोकल रेस्टोरेंट और ग्रोसरी स्टोर्स को ट्रैक कर सकेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फीचर को सबसे पहले ब्राजील (Brazil) में जारी किया गया था. वहां इसके सफल होने के बाद अब इसे हर जगह के लिए रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Instagram New Feature : अब Instagram से ही रख पाएंगे नजर, किन लोगों ने Facebook पर देखा आपका क्रॉस पोस्ट
इस तरह करेगा काम
बिजनेस डायरेक्टरी (Business Directory) नाम के इस फीचर में आप लोकल बिजनेस (Local Business) को आसानी से सर्च कर सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है. यानी दोनों ही प्लेटफॉर्म के यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपने मौजूदा ऐप को अपडेट करना होगा. ऐप को अपडेट करने के बाद ही आप इस नए फीचर का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: META vs FTC : Meta के खिलाफ FTC ने खोला मोर्चा, तो क्या बेचना पड़ेगा Instagram और WhatsApp