WhatsApp Alert: 2022 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये फोन
WhatsApp Alert: व्हाट्सऐप ने 2022 को लेकर ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिनमें यह ऐप नहीं चलेगा. अगर आपके पास भी इनमें से कोई फोन है तो फौरन विकल्प तलाश लें, नहीं तो आप इसे यूज नहीं कर पाएंगे.
WhatsApp Alert: व्हाट्सऐप (WhatsApp) समय-समय पर ऐसे फोन (Phone) की लिस्ट जारी करता रहता है जिसके सिस्टम (System) इस ऐप के सारे फीचर्स (Features) को सपोर्ट नहीं करते. ऐसे में व्हाट्सऐप इस तरह के फोन से खुद को अलग कर लेता है और ऐसे स्मार्टफोन (SmartPhone) में फिर व्हाट्सऐप नहीं चलते है. 2022 को लेकर भी कंपनी की ओर से ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें व्हाट्सऐप नहीं चलेगा. अगर आपके पास भी इनमें से कोई फोन है तो फौरन दूसरा विकल्प तलाश लें, नहीं तो आप व्हाट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे.
इन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए दिक्कत
कंपनी की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके हिसाब से अगर आपके पास एंड्रॉयड ओएस 4.1 (Android OS 4.1) या इससे नीचे वाला वर्जन है तो व्हाट्सऐप आपके फोन पर नहीं चलेगा. वहीं आईफोन (iPhone) की बात करें तो अगर आपके फोन में iOS 9 या उससे पुराना सॉफ्टवेयर है तो व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. इसके अलावा KaiOS2.5.0 से पहले के वर्जन में भी यह ऐप सपोर्ट नहीं करेगा. अगर आपके फोन में अपडेट मौजूद है तो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर आ जाएं, नहीं तो अपना फोन बदल लें.
ये भी पढ़ें : WhatsApp: व्हाट्सऐप ने भारत में बैन कर दिए 1750000 अकाउंट, जानिए क्या है वजह
इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
यहां हम बता रहे हैं उन स्मार्टफोन के बारे में जिनमें इस साल व्हाट्सऐप चलना बंद हो सकता है.
- एचटीसी डिजायर 500 (HTC Desire 500)
- सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट (Samsung Galaxy Trend Lite)
- सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 2 (Samsung Galaxy Trend 2)
- सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी (Samsung Galaxy S3 Mini)
- सोनी एक्सपीरिया एम (Sony Experia M)
- सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2 (Samsung Galaxy Xcover2)
- हुआवे एसेंड जी740 (Huawei Ascend G740)
- लेनोवो ए820 (Lenovo A820)
- हुआवे एसेंड डी2 (Huawei Ascend D2)
- हुआवे एसेंड मेट (Huawei Ascend Mate)
- सैमसंग गैलेक्सी कोर (Samsung Galaxy Core)
- सैमसंग गैलेक्सी एस 2 (Samsung Galaxy Ace 2)
- एलजी लूसिड 2 (LG Lucid 2)
- एलजी ऑप्टिमस एफ7 (LG Optimus F7)
- एलजी ऑप्टिमस एल3 2 (LG Optimus L3, Dual)
- एलजी ऑप्टिमस एल5
- एलजी ऑप्टिमस एल3
- एलजी ऑप्टिमस एल7
- एलजी ऑप्टिमस एफ6
- एलजी इनैक्ट
- एलजी ऑप्टिमस एल4, डुअल
- एलजी ऑप्टिमस एफ 3
- जियोफोन, जियोफोन 2
- आईफोन एसई 16,32 64 जीबी (Apple iPhone SE 16,32, 64 GB)
- आईफोन 6एस 16, 32, 64 और 128 जीबी
- आईफोन 6एस प्लस 16, 32, 64 और 128 जीबी
- इनके अलावा कुछ और फोन हैं जिनमें व्हाट्सऐप नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें : Online KYC: अब केवाईसी के लिए नहीं जाना होगा बैंक, इस तरह घर बैठे ही कराएं अपडेट