WhatsApp की फ्री सेवा खत्म! अब पैसे खर्च करके करना होगा इस्तेमाल, जानें नए नियम की पूरी जानकारी
WhatsApp New Rules: व्हाट्सऐप का अब यूज़र्स पूरी तरह से मुफ्त में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मेटा ने व्हाट्सऐप सर्विस के लिए भी पेड सर्विस की शुरुआत कर दी है. आइए हम आपको पूरी डिटेल बताते हैं.
WhatsApp Chat Backup: व्हाट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स को अभी तक व्हाट्सऐप की सभी सर्विस बिल्कुल मुफ्त मिल रही है. व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म है, इसलिए इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों-अरबों लोग कर रहे हैं. व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के एक्सप्रीरियंस को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने के लिए अपने ऐप में नए बदलाव और नए नियम लागू करता रहता है.
व्हाट्सऐप का नया नियम क्या है?
इस बार यानी 2024 के शुरू होते ही व्हाट्सऐप ने एक ऐसा नियम लागू किया है, जिसके बाद यूजर को व्हाट्सऐप की सभी सर्विस का पूरा इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर की गई चैट की हिस्ट्री को संभालकर रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे बहुत सारे यूजर्स हैं, जो व्हाट्सऐप पर की गई सालों पुरानी चैट का बैकअप लेकर रखते हैं.
इसके लिए व्हाट्सऐप ने गूगल ड्राइव की मदद ली थी. व्हाट्सऐप यूजर्स से व्हाट्सऐप में लॉगिन करते वक्त चैट बैकअप के लिए गूगल आईडी मांगा करता था. उसके बाद यूजर्स की व्हाट्सऐप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव में जमा हो जाता है. यह एक अनलिमिटेड सुविधा थी. इसका मतलब है कि आप व्हाट्सऐप पर चाहे जितना मर्जी चैट करें, उन सभी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
सीमित होगा व्हाट्सऐप चैट का मुफ्त बैकअप
अब व्हाट्सऐप चैट का मुफ्त बैकअप सीमित होगा. गूगल ड्राइव में यूजर्स को 15GB स्टोरेज की मुफ्त सुविधा मिलती है, जो पहले से ही यूजर्स के लिए काफी कम पड़ती है. क्योंकि उन 15 जीबी में ही यूजर्स अपने फोटो, वीडियो, ईमेल समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स को सेव रखता है. अब व्हाट्सऐप की चैट भी गूगल ड्राइव की उसी 15 जीबी वाली मुफ्त स्टोरेज में जमा होगी.
अगर यूजर्स के गूगल ड्राइव में 15 जीबी स्टोरेज फुल हो जाएगी, तो यूजर्स के व्हाट्सऐप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव में स्टोर नहीं होगा. उसके बाद यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेकर गूगल ड्राइव का स्टोरेज बढ़ाना होगा ताकि उसमें व्हाट्सऐप चैट का बैकअप जमा हो सके.
बीटा यूजर्स के लिए लागू हुआ नया नियम
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी थी, और कहा था कि दिसंबर 2023 से बीटा यूजर्स के लिए यह नियम लागू हो जाएगा, और फिर 2024 के पहले 6 महीने तक सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इस पेड सर्विस वाले नए नियम को लागू कर दिया जाएगा.
WhatsApp Chat Backup will soon (first half of 2024) start counting toward your Google Account storage limit.@WhatsApp will let you know 30 days before this change happens with a banner in WhatsApp Settings > Chats > Chat backup.#WhatsApp pic.twitter.com/eveRHlkEY4
— Kunal Chowdhury (@kunaldchowdhury) January 1, 2024
इस ख़बर की लेटेस्ट अपडेट यह है कि व्हाट्सऐप ने अपने बीटा यूजर्स के लिए नया नियम लागू कर दिया है. एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर व्हाट्सऐप के कई बीटा यूजर्स ने इस नए नियम के लागू होने की जानकारी दी है. आप हमारे इस आर्टिकल में नीचे अटैच किए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि नए नियम के बाद एक बीटा यूजर के व्हाट्सऐप चैट बैकअप में क्या बदलाव हुए हैं.
#whatsApp started counting chat backup to #Google account storage pic.twitter.com/UlI2cPnm1a
— Leojit Thounaojam𓃵𝕏 (@Leojit_Thouna) January 3, 2024