WhatsApp पर जल्द ही मिलेगा रिवर्स इमेज सर्च फीचर! जानें कैसे करेगा काम
Whatsapp Reverse Image Search Feature: WhatsApp जल्द ही गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक नया रिवर्स इमेज सर्च फीचर पेश करने वाला है.
Whatsapp Reverse Image Search Feature: WhatsApp जल्द ही गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक नया रिवर्स इमेज सर्च फीचर पेश करने वाला है. पहले यह फीचर WhatsApp के Android बीटा वर्जन पर देखा गया था, और अब इसे WhatsApp Web Beta पर भी टेस्ट किया जा रहा है, इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी.
कैसे करेगा काम?
WhatsApp is working on a new reverse image search feature for the web client!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 28, 2024
WhatsApp is developing a reverse image search feature for WhatsApp Web, enabling users to quickly upload images to Google and verify their authenticity directly from the app.https://t.co/6C6F3vanak pic.twitter.com/2Ykal4KNyN
यह नया फीचर यूजर्स को Google की मदद से किसी भी इमेज की प्रमाणिकता जांचने का विकल्प देगा. यह खासकर तब उपयोगी होगा जब कोई इमेज एडिट की गई हो, उसमें बदलाव किया गया हो, या वह संदर्भ से बाहर हो. WhatsApp इस प्रक्रिया को आसान बना रहा है. उपयोगकर्ताओं को इमेज डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. WhatsApp वेब एप्लिकेशन में ही एक शॉर्टकट जोड़ा जाएगा, जिससे रिवर्स इमेज सर्च शुरू की जा सकेगी.
जब उपयोगकर्ता इमेज को वेब पर सर्च करने का विकल्प चुनते हैं, तो WhatsApp पहले उपयोगकर्ता की सहमति से उस इमेज को Google पर अपलोड करेगा. इसके बाद, डिफॉल्ट ब्राउज़र में रिवर्स इमेज सर्च प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस पूरी प्रक्रिया को Google द्वारा हैंडल किया जाएगा और WhatsApp को इमेज की सामग्री तक पहुंच नहीं होगी.
WhatsApp के अन्य नए फीचर
हाल ही में WhatsApp ने iOS ऐप में डॉक्यूमेंट स्कैन करने की क्षमता भी जोड़ी है. WhatsApp के लेटेस्ट iOS अपडेट (वर्जन 24.25.80) में इस नए इन-ऐप स्कैनिंग फीचर को शामिल किया गया है. यह फीचर उपयोगकर्ताओं को सीधे ऐप के डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेन्यू से दस्तावेज़ स्कैन करने की सुविधा देता है.
अब उपयोगकर्ताओं को बाहरी स्कैनिंग टूल्स की आवश्यकता नहीं होगी. डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेन्यू खोलने पर एक “Scan” ऑप्शन दिखाई देगा, जो डिवाइस के कैमरे को सक्रिय करता है. डॉक्यूमेंट स्कैन करने के बाद, उपयोगकर्ता उसे प्रीव्यू कर सकते हैं और आवश्यक समायोजन कर सकते हैं. ऐप खुद-ब-खुद मार्जिन का पता लगा लेती है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को इसे मैन्युअली एडजस्ट करने का विकल्प भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: