WhatsApp में फोटो के अलावा अब आप शेयर कर पाएंगे HD वीडियो, मिलेंगे ये 2 ऑप्शन
WhatsApp Update: मेटा ने हाल ही में ऐप में एचडी फोटो शेयर करने का फीचर दिया है. अब आप फोटो के अलावा एचडी वीडियो भी शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp HD Video Share Feature: वॉट्सऐप में कुछ समय पहले कंपनी ने एचडी फोटो शेयर करने का फीचर लोगों को दिया है. ये अपडेट फेज मैनेर में लोगों को मिल रहा है. इस फीचर के बारे में जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में दी थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा थी जल्द लोगों को एचडी वीडियो शेयर करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा. अब लगता है कि ये फीचर भी लाइव होने लगा है. 9टू5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों को एचडी वीडियो शेयर करने का ऑप्शन मिलने लगा है. इस फीचर से सम्बंधित एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें 2 ऑप्शन वीडियो को शेयर करते हुए दिख रहे हैं.
इन 2 ऑप्शन में वीडियो कर पाएंगे शेयर
अपडेट के बाद ऐप में वीडियो शेयर करते हुए आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरा एचडी क्वॉलिटी होगा. आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप एचडी ऑप्शन चुनते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका इंटरनेट सामान्य की तुलना में ज्यादा लगेगा. इसलिए जरूरत के हिसाब ऑप्शंस के बीच स्विच करें.
स्टैंडर्ड वजर्न चुनने पर वॉट्सऐप वीडियो को 480p रिज़ॉल्यूशन में प्रोसेस कर भेजता है. ये ऑप्शन चुनना तब फायदेमंद है जब आपका इंटरनेट कनेक्शन लो है. एचडी ऑप्शन में कंपनी वीडियो को 720p रिज़ॉल्यूशन में भेजती है जो अभी भी 1080p या 4K से काफी कम है लेकिन इसकी गुणवत्ता स्टैंडर्ड के मुकाबले काफी बढ़ जाती है.
बिना नाम के भी बना पाएंगे ग्रुप्स
वॉट्सऐप में जल्द आप बिना नाम के भी ग्रुप्स बना पाएंगे. हालांकि इस तरह के ग्रुप में केवल 6 ही लोग जुड़ पाएंगे. इस फीचर के बारे में जानकारी बीते दिन मेटा के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी थी. बिना नाम वाले ग्रुप में हर व्यक्ति को ग्रुप का नाम उसके द्वारा सेव किए गए कांटेक्ट के आधार पर दिखेगा. यानि पार्टिसिपेंट्स का नाम व्यक्ति ने मोबाइल में जो रखा होगा वॉट्सऐप उसी में से कुछ भी पिक कर लेगा. हालांकि एडमिन चाहे तो किसी भी वक्त ग्रुप का नाम बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: Threads का वेब वर्जन हुआ लाइव, ऐसे कम्प्यूटर पर कर सकते हैं लॉगिन