WhatsApp Contact Card: नए फीचर के साथ वॉट्सऐप पर कांटेक्ट कार्ड शेयर करना होगा आसान, जानें कैसे करेगा काम
WhatsApp New Updates: वॉट्सऐप के इस नए फीचर के साथ, वॉट्सऐप यूजर्स अपना कांटेक्ट कार्ड आसानी से किसी दूसरे यूजर को भेज सकता है और रिसीव करने वाला यूजर्स इसे नार्मल कांटेक्ट की तरह सेव भी कर सकता है.
WhatsApp New Feature: मेटा के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप, अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए एक के बाद एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है. हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए पोल फीचर को रोल आउट किया था. जिस पर यूजर्स किसी भी सवाल पर अपने मोबाइल में मौजूद कॉन्टेक्ट्स से सवाल पूछ सकते हैं. अब वॉट्सऐप ने एक और नए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. आइये आपको बताते हैं. क्या है ये नया फीचर और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं.
कॉन्टेक्ट कार्ड फीचर
अगर आपका मोबाइल इस फीचर के लिए इलिजिबल है, तो आपके वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट्स फीचर दिख जायेगा. जिसके बाद आप अपना कांटेक्ट कार्ड आसानी से अपने व्हाट्सएप से किसी और को भेज सकते हैं. व्हाट्सएप यूजर इसे सामान्य कांटेक्ट की तरह ही आसानी से भेज पाएंगे और इस कांटेक्ट को रिसीव करने वाला भी बिना कुछ बदलाव किये उसे आसानी से सेव कर पायेगा.
रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. इसके लिए उन्हें पहले विंडो 2.2247.2.0 अपडेट करना पड़ेगा. ये फीचर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर भी उपलब्ध है. इस फीचर को आने वाले दिनों में कुछ और बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.
पोल फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में पोल फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. यूजर्स पोल क्रिएट करने के लिए इसमें मौजूद फीचर पर क्लिक कर के कर सकते हैं. इस फीचर का उपयोग व्यक्तिगत या ग्रुप दोनों के लिए कर सकते हैं. साथ ही एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होने के कारण, केवल उसी ग्रुप के कॉन्टेक्ट्स उसे देख सकेंगे. जिसमें ये पोल क्रिएट किया गया है. इस पोल पर आप उत्तर के 12 विकल्प तक दे सकेंगे.
वॉइस स्टेटस
जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर IOS यूजर्स के लिए एक और नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस लगते समय माइक्रोफोन का विकल्प दिखेगा. जिसका प्रयोग कर यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर 30 सेकण्ड्स तक की ऑडियो क्लिप लगा सकेंगे.
यह भी पढ़ें-