WhatsApp Update: दनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ये ऐप इतना यूजर फ्रेंडली है कि इसे हर उम्र के लोग चलाते हैं. इस बीच मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. इसकी मदद से आप किसी इम्पोर्टेन्ट मैसेज को भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं. नए फीचर के तहत सेन्डर को एक खास पावर मिलेगी. 




ऐसे काम करेगा नया फीचर


वॉट्सऐप ने पिछले साल डिसेपियरिंग मैसेज नाम से एक फीचर जारी किया था. इसके तहत सेन्डर या रिसीवर चैट्स को एक तय समय के बाद डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं. इससे लोगों की प्राइवेसी और बेहतर होती है. आज मेटा ने ऐप यूजर्स के लिए Keep in Chat नाम के एक फीचर रोलआउट किया है जिसकी मदद से लोग डिसेपियरिंग चैट्स में से इम्पोर्टेन्ट मैसेज को सेव कर सकते है. इस फीचर के तहत सेन्डर को एक खास पावर मिलेगी. यदि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को सामने वाला व्यक्ति सेव करना चाहेगा तो इसके लिए आपको एक नोटिफिकेशंन मिलेगा जिसमें आपको इस परमिशन को वैलिडेट करना होगा. परमिशन देने के बाद वो मैसेज, वॉइसनोट आदि भविष्य के लिए रिसीवर सेव कर जाएगा. इस फीचर को इसलिए लाया गया है ताकि यूजर्स डिसेपियरिंग चैट के अंदर इम्पोर्टेन्ट मैसेज को सेव कर पाएं. 


जल्द मिलेगा ये फीचर


जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को एक और कमाल का फीचर मिलेगा जो उनकी प्राइवेसी को और बेहतर बनाएगा.  दरअसल, कंपनी 'चैट लॉक' फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत यूजर्स इंडिविजुअल चैट्स पर लॉक लगा पाएंगे. यानि आप अगर किस एक चैट को सबसे से छिपाना चाहते हैं या ये नहीं चाहते कि कोई इसे पढ़ें तो ये काम आप नए फीचर के आने के बाद कर पाएंगे. चैट को लॉक करने के लिए आप पासकोड, फिंगरप्रिंट आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे.       


यह भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी वाले Galaxy M14 5G की सेल शुरू, कम है कीमत उपर से मिल गया ऑफर