इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ​व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. इस ऐप की लोकप्रियता क्या है इससे आप सभी वाकिफ हैं. समय-समय पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा ​व्हाट्सएप में कई तरह के बदलाव करता है. कंपनी ने पिछले साल एक multi-device फीचर शुरू किया था जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के बिना एक से अधिक डिवाइस पर अपना ​व्हाट्सएप अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति देता है. ​व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा अपडेट में कंपेनियन मोड रोल आउट किया था. ये नया फीचर ​व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन पर तुरंत एक्सेस करने की अनुमति देता है. ​व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा किया जाता है इसलिए यूजर्स इस फीचर के आने के बाद अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित थे कि कहीं 2 डिवाइस पर लॉग-इन होने की वजह से उनका अकाउंट फ्रॉड का शिकार न हो जाएं. इस समस्या को हल करने के लिए व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन में एक नया फीचर ऐड किया है.


अब प्राइमरी डिवाइस पर हर बार आएगा कोड
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया फीचर यूजर को 6 अंकों के कोड के साथ अपने ​व्हाट्सएप अकाउंट में सुरक्षित तरीके से लॉग-इन करने की अनुमति देगा. सरल शब्दों में इसे आप ऐसे समझिए कि जब आप दूसरे स्मार्टफोन पर अपना व्हाट्सएप लॉग-इन  करेंगे तो आपके प्राइमरी स्मार्टफोन पर एक ओटीपी आएगा. 6 अंकों के इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही आप अपना व्हाट्सएप दूसरे स्मार्टफोन पर खोल पाएंगे. इस ओटीपी के लिए भी बेटा यूजर्स को 3 तरह के विकल्प अब मिलेंगे जिसमें एक विकल्प अभी हाल ही में ऐड हुआ है. पहला 'मेन डिवाइस में ​व्हाट्सएप पर ओटीपी हासिल करना' दूसरा 'मैसेज के जरिए और तीसरा 'कॉल के माध्यम से'. यानी अब आप चाहे तो प्राइमरी डिवाइस पर ​व्हाट्सएप पर भी अपना कोड हासिल कर सकते हैं.


जैसे ही आप प्राइमरी डिवाइस पर प्राप्त 6 अंक के लॉग-इन कोड को दर्ज करेंगे तो आप दूसरे डिवाइस पर अपना ​व्हाट्सएप एक्सेस कर पाएंगे. यह फीचर केवल एंड्राइड प्लेटफार्म पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए फिलहाल उपलब्ध है. सभी यूजर्स के लिए ये फीचर कब तक रोल आउट या लाइव होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द ये सभी के लिए उपलब्ध होगा. एक तरह से यह फीचर यूजर्स को उनके अकाउंट पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा. 


यह भी पढ़ें:


Twitter: रोल आउट हुआ नया फीचर....अब वीडियो की तरह ही ट्विटर पर देख पाएंगे “व्यू काउंट्स फॉर ट्वीट्स”