WhatsApp ने एंड्रॉयड और ios यूजर्स के लिए रोल आउट किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टिकर्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं कैसे इन स्टिकर्स को आप अपनी चैट में शामिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए- नए फिचर्स लेकर आता है. इस बार व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए एनिमेटड स्टिकर पेश किया है. इन एनिमेटेड स्टिकर पैक के पास में एक प्ले बटन दिया गया है, जो कि इन्हें मौजूदा स्टीकर्स से अलग करता है. एनिमेटेड स्टिकर पैक में Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies, and Chummy Chum Chums को शामिल किया गया है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एनिमेटेड स्टिकर की घोषणा ट्विटर पर की. इन स्टीकर्स का यूज करने के लिए आपके पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है. यह फीचर एंड्रॉयड v2.20194.16 के लिए और iOS v2.20.70 पर काम करता है.
WhatsApp चैट में एनिमेटेड स्टिकर ऐड करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें
WhatsApp चैट खोलें, नीचे बार में इमोजी आइकन पर क्लिक करें.
स्क्रीन के निचले हिस्से में मौजूद स्टिकर ऑप्शन को सलेक्ट करें,और स्टिकर सेक्शन के दाईं तरफ दिख रहे '+ 'आइकन पर क्लिक करें.
यह व्हाट्सएप के अंदर बिल्ट इन स्टिकर्स स्टोर को खोलेगा, जिसमें आपको कई स्टीकर चुनने का मौका मिलेगा.
अब आप पाएंगे कि स्टिकर्स में नए स्टिकर्स जुड़ गए हैं. All Stickers के पास एक प्ले बटन दिया गया है जो इन्हें दूसरे स्टीकर्स से अलग करता है.
अब जो स्टिकर पैक आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे डाउनलोड कर लें.
यह स्टिकर पैक अब स्टिकर सेक्शन में जुड़ गए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ चैट पर शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अगर आपके फोटो WhatsApp से हो गए हैं डिलीट तो ये ट्रिक अपनाकर करें दोबारा हासिल Instagram का Reels फीचर यूज़ करना है तो जानें क्या करना होगा, आपकी पोस्ट में लगा देगा चार चांद