व्हाट्सऐप (WhatsApp) अब गूगल वीयर ओएस (Google Wear OS) स्मार्टवॉच पर उपलब्ध है. मेटा ने पहली बार Google I/O कॉन्फ्रेंस में इसकी चर्चा की थी. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मेटा के सीईओ और को-फाउंडर जुकरबर्ग ने अनाउंसमेंट किया है कि पहला व्हाट्सएप स्मार्टवॉच ऐप अब बुधवार से वेयर ओएस पर उपलब्ध है. यूजर्स अब Wear OS पर नई बातचीत शुरू कर सकते हैं, मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं और अपनी कलाई से कॉल ले सकते हैं.
कनेक्टे़ड रहने के लिए फोन की जरूरत नहीं
खबर के मुताबिक, वियर ओएस 3 (Wear OS 3) चलाने वाली घड़ियों पर उपलब्ध, यूजर्स को अब कनेक्टे़ड रहने के लिए अपने फोन की जरूरत नहीं होगी, और वे अपनी वॉयस, इमोजी, इंस्टैंट उत्तर या टेक्स्ट का इस्तेमाल करके दोस्तों और परिवार को जवाब दे सकते हैं. कंपनी ने कहा कि हम भविष्य में व्हाट्सएप (WhatsApp)को और भी ज्यादा डिवाइसों में लाने की उम्मीद करते हैं.
स्मार्टफोन के बिना भी मैसेज का जवाब दे सकेंगे
यूजर्स वॉयस मैसेज, इमोजी, रेगुलर टेक्स्ट और इंस्टैंट रिप्लाई के साथ भी प्रतिक्रिया दे सकेंगे. अगर उनके पास एलटीई-कैपेबल वियर ओएस 3 (Wear OS 3) घड़ी है, तो वे पास में स्मार्टफोन के बिना भी मैसेज का जवाब देने में सक्षम होंगे. वेयर ओएस (Google Wear OS)ऐप जारी करने से अब अगले सप्ताह सैमसंग 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट के लिए मोमेंटम बनने लगा है. वेयर ओएस को अरबों व्हाट्सएप (WhatsApp) एक्टिव यूजर्स के लिए ज्यादा आकर्षक बनाया जा रहा है.
2 बिलियन से ज्यादा हैं व्हाट्सऐप यूजर्स
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल के दिनों में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. यह दुनियाभर में एक बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. धरती पर 2 बिलियन से ज्यादा लोग इसका का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप फिलहाल यूजरनेम, वीडियो कॉल की लिमिट को बढ़ाना, चैनल्स, इमोजी और कीबॉर्ड रीडिजाइन पर काम कर रही है. आने वाले दिनों में ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैट के तहत कंपनी यूजर्स को ऐप के नए अपडेट और टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में भी जानकारी देने वाली है.
यह भी पढ़ें
10000 रुपये से कम के ये हैं धांसू स्मार्टफोन, कराते हैं पैसा वसूल, बैटरी कैमरा सब चकाचक