व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नए बटन पर काम कर रहा है जिससे आपके लिए मैसेज सर्च करना आसान हो जाएगा. पिछले साल, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कॉन्टेक्ट इंफोर्मेशन सेक्शन का एक नया डिजाइन पेश किया, जो बीटा प्रोग्राम में है. अब, एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कुछ Android बीटा टेस्टर्स के लिए उस रिडिजाइन किए गए पेज में एक नया सर्च शॉर्टकट जोड़ा है. नए शॉर्टकट को Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नए अपडेट के साथ रोल आउट किया गया था. अपडेट ऐप के वर्जन को 2.22.6.3 तक लाता है.


रिपोर्ट के मुताबिक, नया सर्च शॉर्टकट वीडियो कॉल आइकन के बगल में जोड़ा गया है. कुछ यूजर्स ग्रुप इंफो सेक्शन में भी नया शॉर्टकट देख सकते हैं. रिपोर्ट आगे बताती है कि शॉर्टकट काम नहीं कर रहा है जैसा इसे करना चाहिए. चूंकि यह फीचर अभी भी बीटा वर्जन में है, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी आने वाले बीटा अपडेट में इस समस्या को ठीक कर सकती है. जैसा कि पहले बताया गया है कि, यह फीचर केवल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी iOS यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोल आउट कर सकती है.


अभी सर्च बटन ऐप के होमस्क्रीन पर है. आप इस फीचर का उपयोग करके किसी भी मैसेज को सर्च कर सकते हैं जिसे आपने भेजा या प्राप्त किया है. सर्च ऑप्शन भी सर्च को सीमित करने के लिए कई फिल्टर प्रदान करता है जैसे - फोटो, वीडियो, लिंक, जीआईएफ, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स.


हाल में व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मैसेज रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग भी शुरू की थी. इस फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकेंगे. इसी तरह की सुविधा फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत अन्य मेटा  प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी कर्सर किसी मैसेज के पास होगा, डेस्कटॉप यूजर्स एक नया मैसेज रिएक्शन बटन देख सकेंगे. बटन दबाते ही यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए इमोजी का ऑप्शन मिलेगा.


यह भी पढ़ें: 5000 mAh की बैटरी और 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आया सैमसंग का नया स्मार्टफोन, ये रहीं इस बजट फोन पूरी डिटेल्स


यह भी पढ़ें: अगले महीने से बंद हो जाएगा गूगल हैंगआउट, इस तरह चैट और डेटा का बैकअप करें तैयार