WhatsApp shortcuts: व्हाट्सऐप के 9 शॉर्टकट, जो आपको जानने हैं जरूरी
WhatsApp Desktop shortcuts: कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट हैं जो प्लेटफॉर्म का उपयोग करना आसान बनाते हैं. यदि आप माउस के बिना काम कर रहे हैं तो ये शॉर्टकट विशेष रूप से काम आते हैं.
WhatsApp Desktop 9 shortcuts: व्हाट्सऐप वेब आपके कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप का उपयोग करने के लिए एक जरूरी टूल है. व्हाट्सऐप का वेब वर्जन इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ज्यादातर फीचर्स को बड़ी स्क्रीन पर एक्सेस करना आसान बनाता है, भले ही आपका स्मार्टफोन तत्काल आसपास न हो. कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट हैं जो प्लेटफॉर्म का उपयोग करना आसान बनाते हैं. यदि आप माउस के बिना काम कर रहे हैं तो ये शॉर्टकट विशेष रूप से काम आते हैं. यहां कुछ व्हाट्सऐप वेब कीबोर्ड शॉर्टकट दिए गए हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.
Archive chat
चैट को आर्काइव करने के लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + E का इस्तेमाल करना होगा.
Pin chat
किसी भी चैट को पिन करके टॉप पर लाने के लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + P का इस्तेमाल करना होगा.
Search chat
अगर किसी चैट को सर्च करना है तो आप Ctrl + Alt + Shift + F शॉर्टकट यूज कर सकते हैं.
Mute
किसी चैट को म्यूट करना है तो उसके लिए शॉर्टकट Ctrl + Alt + Shift + M है.
Delete chat
किसी भी चैट को अपने व्हाट्सऐप से डिलीट करना है तो उसके लिए आपको Ctrl + Alt + Backspace का इस्तेमाल करना होगा.
New group
अपने व्हाट्ऐप पर कोई नया ग्रुप बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + N का इस्तेमाल करना होगा.
Profile and about
किसी यूजर की प्रोफाइल और अबाउट इन्फोर्मेंशन चेक करने के लिए Ctrl + Alt + P का इस्तेमाल करना है.
Access Settings
अगर यूजर सेटिंग्स एक्सेस करना चाहते हैं तो Ctrl + Alt + , (comma) का इस्तेमाल करना होगा.
Mark as unread
किसी भी चैट को अनरीड मार्क करने के लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + U का इस्तेमाल करना होगा.
यह भी पढ़ें: Vivo Y75: वीवो ने सस्ते में लॉन्च किया 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6.44 इंच की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें: Google Chat: गूगल चैट ने जोड़ा Red Warning फीचर, जानिए आपके लिए क्यों है काम का