वॉट्सऐप दुनियाभर के पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. इस ऐप पर दुनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं. ऐप पर लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर मेटा इसमें कई शानदार अपडेट ला रहा है. पिछले साल वॉट्सऐप में कई अहम अपडेट आए. अब खबर सामने है कि जल्द कंपनी एक नया फीचर वॉट्सऐप में ऐड करने जा रही है जिसके बाद डिलीट होने वाले मैसेज भी मोबाइल में सेव रहेंगे. जी हां, जो मैसेज अब तक डिसअपीयर्ड हो जाते थे वो भी अब आप देख पाएंगे. जानिए इस नए फीचर के बारे में. 


आने वाला है ये शानदार अपडेट


वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए फीचर 'कैप्ट मैसेज' पर काम कर रहा है. दरअसल, आप सभी ने अब तक ये देखा होगा कि जब किसी ग्रुप या चैट में डिसअपीयरिंग मैसेज को इनेबल किया जाता है तो मैसेज एक तय समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं. इन मैसेज को न तो सेव किया जा सकता है और न ही Star. लेकिन नए फीचर के आने के बाद इन मैसेज को कैप्ट मार्क किया जा सकेगा. यानी ये मैसेज डिलीट होने के बाद भी देखे जा सकेंगे. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है जो आने वाले समय में रोल आउट किया जाएगा. हमेशा की तरह पहले ये फीचर वॉट्सऐप के डेस्कटॉप बीटा वर्जन में आएगा और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. 


इन्हें मिलेगा खास अधिकार


ग्रुप चैट की बात करें तो 'कैप्ट मैसेज' का अधिकार किसे देना है और किसे नहीं, इसके लिए ग्रुप एडमिन को खास अधिकार मिल सकता है. यानी ग्रुप एडमिन कैप्ट मैसेज के फीचर को लिमिट कर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले समय में सामने आएगी.  


बता दें, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर इस साल कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए फीचर इस साल रोल आउट कर सकती है. स्टेटस को रिपोर्ट करने की सुविधा हो या चैट को मार्क करने का अधिकार हो या फिर कुछ और, इस साल कई बड़े बदलाव वॉट्सऐप में हो सकते हैं. मेटा का एकमात्र प्रयास यूजर एक्सपीरियंस को ऐप बेहतर बनाना है जिसके लिए कंपनी लगातार काम कर रही है.


यह भी पढ़ें-


किसी मोबाइल को कितने साल तक इस्तेमाल करना चाहिए?