WhatsApp New Feature: करोड़ों लोग WhatsApp को डेली इस्तेमाल करते हैं. इनकी सहूलियत के लिए कंपनी नियमित तौर पर नए फीचर्स लाती है. कभी ये फीचर्स यूजर्स की सेफ्टी से जुड़े होते हैं तो कभी उनकी सुविधा के लिए अपडेट आती है. अब एक नई अपडेट में WhatsApp यूजर्स को इन-ऐप डायलर मिलने वाला है. इससे यूजर्स ऐप से ही फोन कॉल कर सकेंगे. इससे उनकी कई परेशानियां हल होने वाली है. कंपनी iOS बीटा यूजर्स के साथ इस फीचर को टेस्ट कर रही है.
क्या होगा इस फीचर का फायदा?
अभी तक WhatsApp के जरिये किसी को फोन करने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता है. डायलर फीचर आने के बाद इस झंझट से मुक्ति मिलने वाली है. यूजर्स न्यूमेरिक डायलर पर कोई भी नंबर डायल कर उससे बात कर सकेंगे. यह इंटरनेट-बेस्ड कॉल होगी. यानी अब WhatsApp पर किसी को ऑडियो कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करने की जरूरत खत्म हो जाएगी. सबसे पहले यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए आएगा और धीरे-धीरे सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा.
कम हो जाएगी फोन डायलर पर निर्भरता
यह फीचर आने के बाद फोन डायलर पर लोगों की निर्भरता कम हो जाएगी. इससे WhatsApp का भी फायदा होगा और लोग पहले से और ज्यादा समय उसकी ऐप पर बिताएंगे. WhatsApp ने पहले ही फोन कॉलिंग को कम कर दिया है और नए फीचर के बाद लोग सीधा व्हाट्ऐप के जरिये ही कॉल करेंगे. हालांकि, इसके लिए कॉल रिसीव करने वाले के फोन में WhatsApp होना जरूरी होगा.
WhatsApp ने वीडियो क्वालिटी को किया है बेहतर
नए फीचर्स की लिस्ट में WhatsApp ने हालिया समय में एक और अपडेट जारी किया था, जिसमें वीडियो क्वालिटी बेहतर हुई है. अब अगर अपने मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप से वीडियो कॉल करते हैं तो वीडियो की क्वालिटी बेहतर हुई है. इसके साथ-साथ वीडियो कॉल्स के लिए कई नए Effects भी जोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम