अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगा Whatsapp Status, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर
Whatsapp Status Update: व्हाट्सएप ने स्टेटस अपडेट में नया ग्रेडिएंट फिल्टर फीचर जारी किया है. यह फिल्टर बैकग्राउंड में स्वचालित रूप से जुड़ जाता है, जिससे स्टेटस को आकर्षक बनाया जाता है.
Whatsapp Status New Feature: देश-दुनिया में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के करोड़ों यूजर हैं, व्हाट्सऐप यूजर्स को एक अलग लेवल का मैसेजिंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें यूजर को फोटो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग जैसे कई फीचर मिलते हैं. इसी कड़ी में स्टेटस अपडेट फीचर भी यूजर्स को कंपनी की तरफ से मिल रहा है. लोगों के इंटरेस्ट को देखते हुए व्हाट्सएप भी समय-समय पर नए अपडेट पेश करता रहता है. WABetaInfo के मुताबिक कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक नए अपडेट को रिलीज किया है. इसमें यूजर्स को स्टेटस अपडेट के समय ग्रेडिएंट फिल्टर ऑटोमेटिक बैकग्राउंड में ऐड हो जाएगा.
WABetaInfo ने पोस्ट की डिटेल्स
स्टेटस अपडेट को लेकर जारी किए गए इस अपडेट को लेकर WABetaInfo ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पोस्ट में ग्रेडिएंट फिल्टर का ऑटोमेटिक बैकग्राउंड में ऐड होने के बारे में जानकारी दी गई है. पोस्ट के मुताबिक अब जब भी यूजर कोई फोटो या वीडियो स्टेटस में अपडेट करेगा तो वैसे ही बैकग्राउंड में ग्रेडिएंट फिल्टर ऑटोमेटिक ऐड हो जाएगा. नए अपडेट में शेयर हुए मीडिया के ऐज को बैकग्राउंड ग्रेडिएंट के साथ मर्ज कर देता है. इसकी वजह से आपका स्टेटस काफी ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाएगा.
कंपनी इस फीचर को स्टेटस अपडेट में खाली रह जाने वाली जगह के इशू को सॉल्व करने के लिए लाया गया है. कंपनी के पास इस इशू को लेकर यूजर्स की तरफ से काफी समय से शिकायतें मिल रही थी. लेकिन अब इस फीचर की वजह से आपका स्टेटस अपडेट विजुअली अच्छा दिखेगा.
फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए किया गया है रिलीज
व्हाट्सऐप ने अपने लेटेस्ट अपडेट को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है. तो अगर आप बीटा यूजर हैं तो आप स्टेटस अपडेट करके नए फीचर को चेक कर सकते हैं. ग्लोबल यूजर्स के लिए ये फीचर बीटा टेस्टिंग के बाद ही रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
मिनटों में कर पाएंगे Video Editing, AI करेगा पढ़ाई में मदद, आपके काम को बहुत आसान बनाएंगे ये Apps