WhatsApp ने रोका ये खास फीचर, जानिए किस तरह आता काम
WhatsApp ने वैकेशन मोड फीचर पर हो रहे काम को रोक दिया है. बीटा यूजर्स भी इस फीचर को फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये फिचर आपके किस तरह काम आता.
![WhatsApp ने रोका ये खास फीचर, जानिए किस तरह आता काम WhatsApp stopped this special feature, know how it works WhatsApp ने रोका ये खास फीचर, जानिए किस तरह आता काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14124559/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स के लिए एक निराश करने वाली खबर है. व्हाट्सऐप पर एक बहुत ही काम का फीचर आने वाला था, लेकिन फिलहाल इसे कंपनी ने रोक दिया है. WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा था. इस ऐप के फीचर्स और अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी है.
दरअसल WhatsApp 'वैकेशन मोड' नाम का एक फीचर लेकर आने वाला था. ये फीचर यूजर को Archive की गई चैट को म्यूट करने में मदद करता है, ताकि वो हाइड ही रहें. अगर कंपनी ये फीचर यूजर्स के लिए काफी काम आता. यह फीचर व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन सेक्शन में दिखाई देता.
बीटा यूजर्स भी नहीं कर सकते यूज WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए बताया कि व्हाट्सऐप पहले इस फीचर पर पहले काम कर रहा था, लेकिन अब इसे रोक दिया है. वैकेशन मोड अभी टेस्टिंग में है लेकिन बीटा यूजर्स भी इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
बहुत काम का है ये फीचर अगर ये फीचर आता है तो ये ऐप के नोटिफिकेशन सेक्शन में दिखाई देगा और इसके जरिए आप Archive चैट को पूरी तरह से अनदेखा कर सकते हैं. अभी ये है कि किसी चैट को आर्काइव करते हैं तो वह नीचे चली जाती है, लेकिन जैसे ही उस चैट पर कोई मैसेज आता है तो वे फिर से दिखाई देने लगती है. इस फीचर के जरिए आर्काइव चैट हाइड ही रहेगी.
ये भी पढ़ें
रिपोर्ट में दावा- TikTok में निवेश कर सकते हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी मोबाइल फोटोग्राफी का रखते हैं शौ़क तो 48MP कैमरे वाले ये स्मार्टफोन बन सकते हैं आपके लिए खासट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)