अगर आपके फोन में WhatsApp, Telegram और Instagram हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है. गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट से पता चला है कि साइबर ठग सबसे ज्यादा इन्हीं ऐप्स के जरिये लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. दरअसल, इन तीनों ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं और बड़ी संख्या में लोग इन्हें रोजाना यूज करते है. इसलिए ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों के लिए यहां अपने शिकार पकड़ना आसान हो जाता है.


WhatsApp के जरिये हो रहे सबसे ज्यादा फ्रॉड


2024 के पहले तीन महीनों में सरकार के पास WhatsApp के जरिये साइबर फ्रॉड की सबसे ज्यादा 43,797 शिकायतें आई थीं. इसके बाद Telegram के माध्यम से हुए फ्रॉड की 22,680 और Instagram से फ्रॉड की 19,800 शिकायतें आई थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर ठग ऐसे क्राइम की शुरुआत के लिए गूगल सर्विस प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. इनकी मदद से वो लोगों को टारगेट करते हैं.


इन लोगों को सबसे ज्यादा बनाया जा रहा निशाना


देश में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच आई गृह मंत्रालय की इस सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि अलग-अलग देशों में ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं और इसमें बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर स्लेवरी भी शामिल हैं. साइबर ठगी में सबसे ज्यादा पैसा बेरोजगार युवा, हाउसवाइव्स, स्टूडेंट्स और दूसरे जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाया जाता है, जो बड़ी मात्रा में पैसा गंवा रहे हैं. इस पैसे में उधार लिया पैसा भी शामिल होता है.


फेसबुक पर भी नजर रख रही सरकार


रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर ठग स्पॉन्सर्ड फेसबुक एड के जरिये भी देश में गैरकानूनी लोन देने वाली ऐप्स लॉन्च कर रहे हैं. इन पर कार्रवाई करने के लिए सरकार पहले ही ऐसे लिंक की पहचान कर लेती है. जरूरत पड़ने पर इन लिंक्स को हटाने के लिए फेसबुक को निर्देश भी दिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


लोगों को निशाना बना रहे हैं साइबर हैकर्स, नए साल में फ्रॉड से बचने के लिए अपने फोन में जरूर करें ये काम