WhatsApp Tips: कोई भी अनजान शख्स आपको नहीं कर पाएगा WhatsApp Group में ऐड, बस करना होगा ये काम
अगर आप भी WhatsApp Group में ऐड किए जाने से परेशान हैं तो आज हम आपको ऐप के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं. इस फीचर के जरिए आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में शामिल नहीं कर सकेगा.
![WhatsApp Tips: कोई भी अनजान शख्स आपको नहीं कर पाएगा WhatsApp Group में ऐड, बस करना होगा ये काम WhatsApp Tips: No unknown person will be able to add you to WhatsApp Group, know the trick WhatsApp Tips: कोई भी अनजान शख्स आपको नहीं कर पाएगा WhatsApp Group में ऐड, बस करना होगा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/a4a56212275cf2ff7292e8cf679e86fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp चैटिगं, कॉलिंग के लिए बेहतरीन ऐप है. लेकिन कई बार मुश्किल तब आ जाती है जब कोई भी अनजान शख्स आपको अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड कर लेता है. कई बार आप चाहकर भी उसमें से लेफ्ट नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि हर कोई आपको फाल्तू के ग्रुप में नहीं ऐड करे तो आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं.
Settings में करें ये चेंज
सबसे पहले अपने WhatsApp की सेटिंग्स पर क्लिक करें
सेटिंग्स में जाने के बाद अकाउंट्स पर क्लिक करें
अकाउंट में Privacy में जाकर Group पर क्लिक करें.
ग्रुप पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखते हैं एक है Everyone, My Contacts और तीसरा है My Contacts Except.
ग्रुप में Everyone का मतलब- एव्रीवन का ग्रुप में अगर एव्रीवन का स्टेट्स दिखता है तो इसका मतलब आपको कोई भी अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है. वो फोन नंबर चाहे आपके फोन में सेव हो या ना हो.
करना होगा ये काम
अगर ग्रुप में जाने के बाद के My Contacts पर क्लिक कर दिया तो आपकी प्राइवेसी ऑन हो जाएगी और आपके फोन नंबर को हर कोई अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता. अगर आप चाहते हैं कि कोई अनजान व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में शामिल ना करे तो आप My Contacts पर क्लिक कर दीजिए.
My Contacts Except
ये ग्रुप में तीसरा ऑप्शन है जिस पर क्लिक करने का मतलब है कि आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट में से हर कोई अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है लेकिन उन फोन नंबर्स को छोड़कर जिनको आपने सलेक्ट किया है. दरअसल इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जाती है और आप चाहें तो उसमें से कुछ नंबर को सेलेक्ट कर सकते सकते हैं जिनके ग्रुप में आपको शामिल नहीं होना. आपके सलेक्ट किए हुए नंबरों के अलावा बाकी लोग आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं.
बिना यूजर को पते लगे देख सकेंगे Status
ब्लू टिक बंद करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की Settings में जाएं.
सेटिंग्स में जाने के बाद अब Account में जाएं.
इतना करने के बाद Privacy में जाकर Read Receipts का ऑप्शन नजर आएगा.
अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें. इतना करने के बाद ब्लू टिक फीचर बंद हो जाएगा.
इस फीचर के बंद होने के बाद आप किसी का भी स्टेटस देखलें, Seen में आपका नाम शो नहीं होगा.
इसके साथ ही ये फीचर बंद करते ही कोई मैसेज भेजकर ये पता नहीं लगा सकेगा कि आपके उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Tips: आप व्हाट्सऐप स्टेटस देख भी लेंगे और Seen में आपका नाम भी नहीं आएगा, जानें कैसे
WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp पर इस साल आएंगे ये धांसू फीचर्स, बिल्कुल बदल जाएगा अंदाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)