WhatsApp View Once Feature: वॉट्सएप ने पिछले कुछ समय में कई फीचर्स अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी वॉट्सएप यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के किए कई फीचर्स पर काम कर रही है. वॉट्सएप ने अपना View Once Feature पेश किया था, जिसे प्राइवेसी के चलते काफी पसंद किया गया था. इसमें भेजा गया मीडिया एक बार देखने के बाद गायब हो जाता है. इसके साथ ही नया अपडेट आने के बाद View Once में भेजे गए मीडिया का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है. अब खबर आ रही है कि वॉट्सएप वीडियो और फोटो के साथ-साथ टेक्स्ट मैसेज के लिए भी View Once सुविधा लेकर आ रही है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.
View Once के साथ सेंड होगा टेक्स्ट
जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में अपडेट के साथ वॉट्सएप यूजर वीडियो और फोटो के अलावा टेक्स्ट मैसेज को भी View Once फीचर के साथ सेंड कर सकेंगे. इस फीचर की सबसे खास बात यही है कि इसके तौर पर भेजा गया मैसेज एक बार देखने के बाद अपने-आप गायब हो जाता है. अभी तक यह फीचर सिर्फ वीडियो और फोटो के लिए उपलब्ध है. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो जल्द टेक्स्ट मैसेज के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
View Once Text अभी डेवलपिंग फेस में
WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड 2.22.25.20 अपडेट के लिए वॉट्सएप बीटा रिलीज होने के बाद यह पता चला है कि कंपनी भविष्य में टेक्स्ट मैसेज के लिए भी View Once फीचर लाने वाली है. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट की मानें तो फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है. इस फीचर के काम करने के किए चैट बार के पास एक स्पेशल सेंड बटन दिया जाएगा. इस बटन पर लॉक का निशान बना होगा. View Once में भेजा गया मैसेज रिसीवर के पढ़ लेने के बाद अपने आप चैट से डिलीट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या है बॉट मार्केट जहां पर 600 मिलियन लोगों का डाटा अवेलेबल है? केवल 490 रुपये में ऐसे बिक रहा