WhatsApp Cleaning Trick: व्हाट्सऐप में हर तरह के भरे पड़े मैसेज को जरूरत के हिसाब से कैसे करें क्लीन? जानें ये सिंपल ट्रिक
अगर आपका व्हाट्सऐप भी हैंग होता है तो इसे क्लीन करने की जरूरत है. आज हम आपको व्हाट्सऐप को क्लीन करने की ट्रिक बता रहे हैं. साथ ही आप इस ट्रिक की मदद से फोन की स्टोरेज भी बचा सकते हैं.
![WhatsApp Cleaning Trick: व्हाट्सऐप में हर तरह के भरे पड़े मैसेज को जरूरत के हिसाब से कैसे करें क्लीन? जानें ये सिंपल ट्रिक WhatsApp Trick: How To Clean WhatsApp know this simple trick WhatsApp Cleaning Trick: व्हाट्सऐप में हर तरह के भरे पड़े मैसेज को जरूरत के हिसाब से कैसे करें क्लीन? जानें ये सिंपल ट्रिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/811ad325fa3fd983c1ef8306a9fbfe83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्सर हम देखते हैं कि हमारे व्हाट्सऐप हैंग हो रहा है या फिर स्लो प्रोसेस कर रहा है. ऐसे में हम सोचते हैं कि इस समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है. हम व्हाट्सऐप की चैट में मौजूद बिना काम के फोटोज, वीडियो और डॉक्युमेंट्स जैसे आइटम्स को क्लीन नहीं करते हैं जिसकी वजह से व्हाट्सऐप हैंग होने लगता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्हाट्सऐप को कैसे क्लीन कर सकते हैं.
WhatsApp में इस फीचर को करें डिसेबल
WhatsApp की स्टोरेज के साथ-साथ फोन का भी स्टोरेज बढ़ जाता है. इस स्टोरेज के बढ़ने से फोन धीरे काम करने लगता है. इसके लिए आप व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल्स को ऑटो सेव के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. जिसके बाद आप जिसे चाहेंगे बस वही मीडिया फाइल आपके फोन में सेव होगी और फोन का स्पेस बढ़ेगा.
WhatsApp को ऐसे करें क्लीन
सबसे पहले WhatsApp को ओपन कर सेटिंग्स में जाएं.
इसके बाद डेटा और स्टोरेज उपयोग पर टैप करें.
यहां सबसे नीचे Storege Uses का ऑप्शन दिखाई देगा.
Storage Uses पर टैप करते ही सभी चैट की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यहां आप चेक कर सकते हैं कि किस चैट में कितना स्टोरेज यूज हो रहा है.
इतना करने के बाद आप जिस चैट से आइटम्स डिलीट करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
इसके बाद आपके सामने फोटोज समेत सभी की लिस्ट सामने आ जाएगी.
अब इस लिस्ट में जो भी आपके काम की चीज नहीं है उसे डिलीट कर दें.
इससे आपका व्हाट्सऐप क्लीन होगा और स्पेस भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें
WhatsApp चैट को बना सकते हैं 'सीक्रेट', जानिए शानदार ट्रिक्स
WhatsApp New Colour: WhatsApp जल्द नए कलर में आएगा नजर, ऐसे बदलेगा चैटिंग एक्सपीरिएंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)