WhatsApp Secret Trick: दुनियाभर में एक बड़ी आबादी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करती है. आज के टाइम में ये ऐप ऐसा जरिया बन चुका है, जिससे दुनिया के किसी भी कोने पर बैठे शख्स से चैटिंग की जा सकती है. इसके साथ ही आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. आपके वॉट्सऐप पर कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में आपको दूर-दूर तक नहीं पता होता है.


ऐसे ही एक फीचर के बारे में हम भी आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें पता चल जाएगा कि आप सबसे ज्यादा बात किससे करते हैं. इस फीचर की मदद से आप कई चीजों को जान सकते हैं. पहला यही कि आप ये जान सकते हैं कि आपने सबसे ज्यादा किससे बात की. इसके साथ दूसरा ये कि किसी एक कॉन्टैक्ट के साथ हुई चैटिंग से आपके फोन का कितना स्टोरेज भर रहा है. इस तरह आपको आइडिया हो जाएगा कि आप कौन सी चीजें हटा सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं. 


कैसे कर सकते हैं पता?



  • इसके लिए आपको सबसे पहले फोन में वॉट्सऐप ओपन करना है

  • अब ऐप में ऊपर राइट साइड में जाना है और तीन डॉट्स पर टैप करना है

  • डॉट पर टैप करने के बाद आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखेगा, जिसे आपको ओपन करना है

  • अब आपको यहां सेटिंग दिख जाएगी, यहीं पर टैप करना है

  • सेटिंग पर टैप करने के बाद आपको डेटा ऐंड स्टोरेज यूसेज पर जाना है

  • यहां जाने के बाद आपके सामने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स की पूरी लिस्ट खुल जाएगी. 

  • आपने यहां मेसेज, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, फोटो, वीडियो या ऑडियो सभी की डिटेल्स पा सकते हैं.

  • इसके साथ ही नीचे दाईं तरफ दिए गए 'free up space' ऑप्शन से आप स्टोरेज खाली कर सकते हैं. 


वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से कई चीजों को आसान किया जा सकता है. स्टोरेज फुल होने की वजह से किसी भी स्मार्टफोन की स्पीड कम हो जाती है, जिससे वॉट्सऐप के डेटा ऐंड स्टोरेज ऑप्शन का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी यूजफुल हो सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


अभी नहीं तो कभी नहीं! इस ब्रांडेड फोन पर मिल रही तगड़ी छूट, फीचर्स ऐसे कि दीवाना बना दें