WhatsApp Trick: एक साथ 256 लोगों को ऐसे भेजें एक ही मैसेज, नहीं पड़ेगी ग्रुप बनाने की जरूरत
WhatsApp आपको एक ऐसा फीचर देता है जिसके जरिए आप एक साल 256 लोगों को सलेक्ट करके एक ही मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको ग्रुप क्रिएट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
![WhatsApp Trick: एक साथ 256 लोगों को ऐसे भेजें एक ही मैसेज, नहीं पड़ेगी ग्रुप बनाने की जरूरत WhatsApp Trick: Send a single message to 256 people at once, no need to create a group WhatsApp Trick: एक साथ 256 लोगों को ऐसे भेजें एक ही मैसेज, नहीं पड़ेगी ग्रुप बनाने की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/a4a56212275cf2ff7292e8cf679e86fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक जाएंट Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने फीचर्स के जरिए यूजर्स के दिल में अलग ही जगह रखता है. इसमें यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से फीचर्स अवेलेबल हैं. आए दिन में ऐप में नए-नए फीचर्स ऐड किए जाते हैं. व्हाट्सऐप के ऐसे कई यूजर्स हैं जो इसके सभी फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि हमें एक ही मैसेज बहुत सारे लोगों को भेजना होता है, इसके लिए कई यूजर्स एक-एक सलेक्ट करके फिर मैसेज टाइप करके उन्हें सेंड करते हैं, या फिर ग्रुप बनाकर मैसेज भेजा जाता है लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से आपको ये दोनों ही काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बिना ग्रुप के एक साथ 256 लोगों को भेजें मैसेज
WhatsApp अपने यूजर्स को New Broadcast के नाम से बहुत ही काम का फीचर देता है. इसकी मदद से आप एक साथ 256 लोगों को एक ही मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको ग्रुप क्रिएट करने की भी जरूरत नहीं है. आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए ये मैसेज इतने लोगों को सेंड कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये फीचर काम कैसे करता है.
ऐसे काम करता है New Broadcast फीचर
New Broadcast का यूज करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें.
इसके बाद आपको टॉप में राइट साइड में तीन डॉट्स नजर आएंगे, इन पर क्लिक करें.
अब इसमें आपके सामने कई सारे ऑप्शंस आ जाएंगे, इनमें से आपको New Broadcast को सलेक्ट करना होगा.
आप जैसे ही New Broadcast पर क्लिक करेंगे आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट आ जाएगी.
अब आप जिसे-जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट कर लें.
इतना करने के बाद आपके सामने चैट विंडो आ जाएगी.
अब आखिर में जो भी मैसेज आपको भेजना ग्रीन टिक पर क्लिक करके इन सभी को भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp ने iOS से Android में चैट ट्रांसफर फीचर को किया पेश, Samsung के स्मार्टफोन से होगी शुरुआत
WhatsApp Call Recording Tips: व्हाट्सऐप पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)