WhatsApp Tricks: व्हाट्सऐप में डिलीट की गई चैट को कर सकते हैं रिकवर, जानें क्या है बेहतर तरीका
WhatsApp Chat: अगर आपसे व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर कोई जरूरी चैट डिलीट हो गई है और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ट्रिक्स अपनानी होंगी.
WhatsApp Tricks for Chat Recovery: आज के दौर में व्हाट्सऐप (WhatsApp) सबसे जरूरी सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म बन गया है. दुनिया में करोड़ों लोग हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं. पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. कई बार हम व्हाट्सऐप के जरिए जरूरी इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं. वहीं अगर आपसे कोई जरूरी चैट गलती से डिलीट हो गई है तो उसे कुछ स्टेप्स अपनाकर रिकवर किया जा सकता है. चलिए आज आपको ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं.
चैट रिकवरी के दो तरीके जान लीजिए
डिलीट चैट को रिकवर करने के लिए दो आसान तरीके होते हैं. पहला आप व्हाट्सऐप के चैट बैकअप (Chat Backup) विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा आप थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे चैट को रिकवर कर सकते हैं.
Chat Backup
व्हाट्सऐप आपको अपनी चैट का बैकअप सेव करने की सुविधा देता है. अगर आप इस फीचर को ऑन कर देंगे तो आपकी चैट डिलीट होने के बाद रिकवर की जा सकती है. लेकिन अगर आप इस फीचर को ऑन नहीं करेंगे, तो आपको चैट का बैकअप नहीं मिलेगा. इसके अलावा एक निश्चित समय तक ही आप चैट बैकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए सबसे पहले आप इस फीचर को ऑन कर लें, ताकि किसी भी जरूरी चैट को रिकवर किया जा सके.
Third Party App
गूगल प्ले स्टोर पर तमाम ऐसे ऐप मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप डिलीट किए हुए चैट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं. इनमें आपको स्टेप्स अपनाकर आसानी से अपना काम कर सकते हैं.
क्या कहते हैं जानकार
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको व्हाट्सऐप के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. हालांकि बहुत जरूरत होने पर आप सावधानी के साथ इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. उनके मुताबिक आप अपनी व्हाट्सऐप चैट को ईमेल पर एक्सपोर्ट कर सेव कर सकते हैं. इससे आपको थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः Vivo X70 सीरीज इस दिन भारत में देने जा रही है दस्तक, शानदार डिजाइन से लैस हैं प्रीमियम स्मार्टफोन्स
Apple iPhone 13 सीरीज पर 40 हजार रुपये तक देना होगा टैक्स, स्मार्टफोन महंगे होने के ये हैं कारण