WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप को देश और दुनिया में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं, तो आप स्टेटस फीचर के बारे में भी जानते होंगे. कभी न कभी आपने भी व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस लगाया होगा. कई बार आपके संपर्क के लोग व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं, तो आपको पसंद आता है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं. हालांकि व्हाट्सएप में डायरेक्ट ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिसके जरिए आप ऐसा कर पाएं. आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप दूसरे व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को अपनाकर स्टेटस करें डाउनलोड
1. व्हाट्सएप में डायरेक्ट ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे यूजर्स स्टेटस डाउनलोड कर सकें. ऐसा करने के लिए आपको स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे तमाम ऐप उपलब्ध हैं, जिनमें से आप कोई एक डाउनलोड कर सकते हैं.
2. जब आप किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे, तब आपको उस ऐप में जाकर अपना व्हाट्सएप ओपन करना होगा. यहां आप जो स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं, उसको सीन कर लें. ऐसा करने के बाद आपको स्टेटस डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा.
3. अब आप उस स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह आप जितने भी लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं, उनके लिए आपको यही प्रोसेस अपनानी होगी.
ये है दूसरा विकल्प
आपको जिस व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस अच्छा लगा है, आप उसे मैसेज करके स्टेटस पर लगाया गया फोटो या वीडियो भेजने के लिए कह सकते हैं. इससे आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें काफी समय बर्बाद हो जाएगा.
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
जब आप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए जब आप थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करें, तो उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको यह पता करने में आसानी होगी कि ऐप का अनुभव अन्य लोगों के लिए कैसा रहा है. इसके अलावा सही ऐप डाउनलोड करने से आपका डाटा सुरक्षित रहेगा. वैसे एक्सपर्ट हमेशा थर्ड पार्टी एप के इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हैं, क्योंकि कई बार ऐसे एप आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः 5G Smartphones: अगर सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेहतरीन ऑप्शन