(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वॉट्सऐप की ये 5 ट्रिक्स नहीं जानते आप तो समझिए Pro नहीं बन पाए, 2023 में भी आएंगी काम
WhatsApp Tricks: किसी भी काम को करने में अगर आप उससे जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स जानते हैं तो आप काम को जल्दी और स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं. जानिए वॉट्सऐप की पांच खास ट्रिक्स.
WhatsApp Tricks: इंटरनेट की दुनिया में आज वॉट्सऐप लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. निजी बातों से लेकर व्यवसायिक कामकाज तक, सभी आज वॉट्सऐप के जरिए किया जा रहा है. यहां तक कि बड़े-बड़े अनाउंसमेंट, नोटिस आदि सभी सरकारी कामकाज इसके जरिए फटाफट किए जा रहे हैं. वॉट्सऐप के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए मेटा भी समय-समय पर इसमें नए फीचर्स रोलआउट कर रहा है. लेकिन, कई ऐसे फीचर्स और टिप्स और ट्रिक्स इस ऐप की ऐसी हैं जिनके बारे में अभी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. अगर आप वॉट्सऐप से जुड़ी इन टिप्स और ट्रिक्स को जानते हैं तो ये आपके मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. आज इस लेख के माध्यम से 5 खास टिप्स और ट्रिक्स जानिए जिन्हें 2023 में भी आप फॉलो कर सकते हैं.
ये ट्रिक बदल देंगी मैसेजिंग का अनुभव
1- अगर आप नहीं चाहते कि कोई ये जाने कि आप वॉट्सऐप पर एक्टिव या ऑनलाइन हैं तो ये काम आप इस ऐप के प्राइवेसी में जाकर कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और फिर लास्ट सीन के ऑप्शन पर जाना है. यहां आप अगर 'नोबडी' के ऑप्शन को चुनते हैं तो फिर आपको कोई भी ऑनलाइन नहीं देख पाएगा. लेकिन, ध्यान रखें इस विकल्प को चुनने के बाद आप भी अन्य लोगों की ऑनलाइन स्थिति नहीं देख पाएंगे.
2- वॉट्सऐप ने हाल ही में गलती से डिलीट हुए मैसेज को अनडू करने का फीचर रोल आउट किया है. अगर आपने कोई मैसेज किसी को भेजा है और वह गलती से 'डिलीट फॉर मी' हो गया है तो आप अनडू का ऑप्शन दबाकर 5 सेकंड के भीतर उस मैसेज को वापस ला सकते हैं.
3- अगर आप किसी को मैसेज के बजाय वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से कोई संदेश देना चाहते हैं और ये संदेश काफी लंबा रहने वाला है तो आप पॉज लेकर इस मैसेज को अलग-अलग समय पर रिकॉर्ड कर सकते हैं.
इसे ऐसे समझिए कि यदि आप किसी व्यक्ति को वॉइस रिकॉर्डिंग भेज रहे हैं और तभी आपको कुछ जरूरी काम याद आया, तो आप रिकॉर्डिंग को पॉज करके दूसरा काम या मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं और फिर वापस उस चैट में आकर रिकॉर्डिंग को कंटिन्यू कर सकते हैं. आप वहीं से शुरू करें जहां पर आपने बात को छोड़ा था. आपकी पुरानी रिकॉर्डिंग डिलीट नहीं होगी और एक पूरा लंबा मैसेज सामने वाले व्यक्ति को मिलेगा.
4- वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर आधिकारिक तौर पर लांच या पेश नहीं हुआ है. लेकिन, अगर आप किसी व्यक्ति की कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्ले स्टोर से 'क्यूब एसीआर' नामक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इस ऐप को कॉल रिकॉर्डिंग से जुड़ी अनुमति देनी होंगी.
5- अगर आप डिलीट किया हुआ पुराना मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से 'गेट डिलीटेड मैसेज' ऐप डाउनलोड करके ये काम कर सकते हैं. ये सिर्फ एंड्रॉइड यूजर के लिए ही उपलब्ध है. इस ऐप को आपको कुछ परमिशन देनी होंगी जिसके बाद आप डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ या रिकवर कर सकते हैं. लेकिन, आप केवल वही मैसेज पढ़ या रिकवर कर पाएंगे जो, जब आप सामने वाली व्यक्ति के साथ चैट पर नहीं थे और तब डिलीट किए गए हैं. अगर आपने चैट खोली हुई है और तब कोई व्यक्ति डिलीट फॉर एवरीवन करता है तो उस स्थिति में भी आप इन मैसेज को दोबारा नहीं पढ़ पाएंगे. केवल वही मैसेज आप थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से पढ़ पाएंगे जो आपके चैट में न रहते हुए डिलीट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: I Phone का नाम काफी सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं इस में I का मतलब क्या है?