WhatsApp Tricks: WhatsApp इस्तेमाल करने वाला हर यूजर अपनी या कोई और फोटो या कोई मशहूर कथन स्टेटस के रूप में लगाता है. क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है. आज हम आपको WhatsApp Status को Facebook पर शेयर करने की ट्रिक बताएंगे. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- Whatsapp अकाउंट ओपन करें और स्टेटस पर जाएं.
- Status अपडेट करें.
- स्टेटस अपडेट करते ही वहां साइड में दो शेयरिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे.
- उन शेयरिंग ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद आपको Share To Facebook Stories का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करना है.
- अब Allow पर टैप करें. इतना करते ही आप सीधा Facebook पर पहुंच जाएंगे
- यहां Share Now का विकल्प मिलेगा.
- Share Now के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp Status फेसबुक पर शेयर हो जाएगा.
बता दें WhatsApp ने हाल ही View Once फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर के तहत यूजर्स के पास किसी भी वीडियो या फोटो को View Once मोड के तहत भेजने का ऑप्शन होगा.
View Once मोड के जरिए भेजी गई कोई भी फोटो और वीडियो केवल एक ही बार शेयर की जा सकेगी. एक बार फोटो या वीडियो ओपन करने के बाद यूजर उसे दोबारा नहीं देख पाएंगे और कहीं शेयर भी नहीं कर पाएंगे.
ऐसे करें View Once मोड का इस्तेमाल:
- आपको जिसे मैसेज करना है उसकी चैट विंडो पर जाएं.
- अब मैसेज बॉक्स पर टैप करें. इसके बाद अटैचमेंट वाले आइकन पर टैप करें.
- Gallery सेलेक्ट कर जो भी वीडियो या फोटो आप भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद जहां पर कैप्शन लिखने के लिए कहा जाता है उसी के बराबर में एक आइकन दिख रहा होगा जिसमें 1 लिखा होगा. इस पर टैप कर दें.
- अब एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Ok पर टैप करना है.
- अब सेंड आइकन पर टैप कर दें.
- आपको और जिसके पास आपने यह मैसेज भेजा है, उसे, फोटो या वीडियो दिखाई नहीं देगी. यह केवल photo लिखा दिखाई देगा. जैसे ही रिसीवर इस पर क्लिक करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी. वहीं, जैसी ही वो फोटो बंद कर देगा उसे मैसेज की जगह Opened लिखा दिखाई देगा.