How to Set WhatsApp 2FA Passowrd: दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. भारत में 550 मिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप पर एक्टिव हैं और वे इस ऐप के जरिए आज अपने कई महत्वपूर्ण काम करते हैं. ये ऐप सिर्फ आपसी बातचीत के लिए नहीं है, बल्कि आज इसके जरिए कॉन्फिडेंटिअल चीजें भी शेयर की जा रही हैं. इसी वजह से ये ऐप हैकर्स का प्राइम टारगेट बना रहता है. आपने ऐसी कई ख़बरें हमारे माध्यम से पढ़ी होंगी जहां वॉट्सऐप के जरिए लोगों को स्कैम में फसाया जा रहा है या उनके वॉट्सऐप अकाउंट का डेटा चोरी-छिपे कॉपी किया जा रहा है. आज इस लेख में हम आपको वॉट्सऐप के एक खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके अकाउंट को एकदम सिक्योर रखेगा.


2FA को रखिए ऑन 


वॉट्सऐप हमारे अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 2FA की पेशकश करता है. ये फीचर एडिशनल सिक्योरिटी लेयर की तरह काम करता है जो हमारे अकाउंट को सेफ रखता है. इसे ऑन करने पर समय-समय पर कंपनी आपसे 2FA पासवर्ड पूछेगी ताकि आपका अकाउंट सेफ रहें. 2FA फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाना है. यहां आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) पर क्लीक करना है और पासवर्ड सेट कर लेना है. एकबार पासवर्ड सेट हो जाए तो फिर कंपनी आपसे हर 7 दिन में इस पासवर्ड को दर्ज करने के लिए कहेगी. ध्यान दें, व्हाट्सऐप लॉक और ऐप लॉक के अलावा ये लॉक भी आपको खोलना होगा. बिना इसके आपका अकाउंट लॉगिन नहीं होगा.


chats पर भी लगा सकते हैं लॉक 


अगर आप किसी Saucy चैट पर पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो ये काम भी आप कर सकते हैं. कंपनी ने कुछ समय पहले ही ये ऑप्शन यूजर्स को दिया है. किसी चैट पर लॉक लगाने के लिए आपको उस चैट की प्रोफाइल में जाना होगा और Lock Chat के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. लॉक होते ही चैट एक अलग फोल्डर में मूव हो जाएगी जो केवल आप ही फिंगरप्रिंट लॉक के जरिए खोल पाएंगे.   


यह भी पढ़ें: आज लॉन्च होंगे 2 बजट स्मार्टफोन, नया लेने की सोच रहे लोग देख लें खूबियां