WhatsApp Undo Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डिलीट किए गए मैसेज को अनडू करने की सुविधा देगा. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए से कुछ यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रोलआउट भी कर रहा है. इस अपडेट से यूजर्स अपने द्वारा हटाए गए मैसेज को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.


गलती से मैसेज हो जाता है 'Delete For Me'


देखा गया है कि कई बार यूजर्स गलती से किसी मैसेज को 'Delete For Everyone' करने की बजाए 'Delete For Me' कर देते हैं. इससे बाद में यूजर्स अपना माथा पकड़ लेते हैं, लेकिन अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए Undo फीचर रोलआउट होने जा रहा है, जिससे वे गलती से डिलीट किए मैसेज को रिकवर कर पाएंगे.


फीचर कुछ व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए पहले से उपलब्ध


कहा जा रहा है कि यह फीचर एंड्रॉइड डिवाइस पर व्हाट्सएप बीटा v2.22.18.13 चलाने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है. इसमें जैसे ही कोई यूजर किसी मैसेज को अपनी ओर से डिलीट है तो यूजर को व्हाट्सएप जीमेल की तरह एक नोटिफिकेशन दिखता है, जिसमें कहा होता है कि Message को Undo करें. यह नोटिफिकेशन बार कुछ समय बाद गायब हो जाता है, लेकिन बार के गायब होने से पहले यूजर्स के पास अपने एक्शन को रिकवर करने के लिए कुछ सेकंड का समय होता है.


यहां यह स्पष्ट कर दें कि यह फीचर अभी पूरी तरह से रोलआउट नहीं हुआ है. अगर आप इस सुविधा को आजमाना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे हों. इसके अलावा, आप Google Play Store से अपना ऐप अपडेट कर सकते हैं. अन्य विकल्प के रूप में, आप इंटरनेट से Latest Beta APK को भी डाउनलोड कर सकते हैं.


Twitter Tips: इन टिप्स से आपका Twitter अकाउंट कभी नहीं होगा हैक