Whatsapp Reaction Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सऐप हाल ही में कई नई फीचर्स का परीक्षण कर रहा है. एक नई रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp Apple iMessage जैसे मैसेज रिएक्शन पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्क्रीनशॉट्स से खुलासा हुआ है कि यह डिवेलपमेंट के फाइनल फेज में है. जबकि मेटा के पास पहले से ही मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसा फीचर है और अब, कंपनी व्हाट्सऐप पर भी इसे लाने की प्लानिंग बना रही है.


जो लोग नहीं जानते हैं, मैसेज रिएक्शन यूजर्स को एक मैसेज को टैप और होल्ड करने की अनुमति देता हैं और सीमित संख्या में इमोजी जैसे थंब-अप और डाउन या सैड, आदि से सिलेक्ट करके उस पर प्रतिक्रिया देते हैं.


यह भी पढ़ें: Youtube New Features: अब मोबाइल पर Youtube देखना होगा और आसान, Google ने ऐप में जोड़े कई नए फीचर्स


साथ ही, यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप रिएक्शन फीचर सामने आया है. यह फीचर पहली बार पिछले साल सामने आया था, जहां कहा गया था कि यह डिवेलपमेंट के शुरुआती फेज में है. हालांकि, हालिया स्क्रीनशॉट पुष्टि करते हैं कि व्हाट्सऐप ने एक लंबा सफर तय किया है और यह जल्द ही बीटा वर्जन में फीचर का परीक्षण शुरू कर सकता है.


यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: अब Instagram रील्स पर बना सकेंगे 90 सेकेंड का वीडियो, जल्द रिलीज होगा नया फीचर


स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि व्हाट्सऐप पर यह फीचर कैसे लागू किया जाएगा. मैसेंजर की तरह, व्हाट्सऐप में भी मैसेज के ऊपर से सिलेक्शन के लिए इमोजी की एक ही लाइन होगी. कुल छह इमोजी हैं - थंबअप, हार्ट, खुशी के आंसू वाला फेस, खुले मुंह वाला फेस, रोता हुआ फेस और हाथ जोड़ना.


यूजर्स केवल उन पर टैप करके रिएक्शन भेज सकेंगे. साथ ही, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन प्रतिक्रियाओं को कैसे प्राप्त किया जाए, जहां यूजर्स को केवल टैप या प्रेस और होल्ड करने की जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone: इस महीने सैमसंग, वीवो, ओप्पो और वनप्लस के ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च